Mutual fund : निवेशकों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी! आज से खुल गया नया फंड, 5 हज़ार रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश....

Mutual Fund: Great news for investors! New fund opened from today, can start investment from Rs 5000. Mutual fund : निवेशकों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी! आज से खुल गया नया फंड, 5 हज़ार रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश....

Mutual fund : निवेशकों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी! आज से खुल गया नया फंड, 5 हज़ार रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश....
Mutual fund : निवेशकों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी! आज से खुल गया नया फंड, 5 हज़ार रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश....

Mutual fund Investment :

 

नया भारत डेस्क : नए साल यानी 2022 में भी कोरोना का डर बना हुआ है. एक तरफ जहां कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगने शुरू हो गए हैं वहीं शेयर बाजार में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. NFO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 21 नवंबर 2022 से खुल गया है. 5 दिसंबर 2022 को एनएफओ का सब्‍सक्रिप्‍शन बंद होगा. यह ओपन एंडेड फंड हैं. यानी, स्‍कीम से निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं.

म्‍यूचुअल फंड कंपनी कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) ने सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश कर रिटर्न हासिल करने के मकसद से कोटक सिल्‍वर ईटीएफ (Kotak Silver ETF) ऑफर पेश किया है. यह स्कीम सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश कर रिटर्न जेनरेट करेगी. NFO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 21 नवंबर 2022 को खुल गया है. 5 दिसंबर 2022 को एनएफओ का सब्‍सक्रिप्‍शन बंद होगा. यह ओपन एंडेड फंड हैं. यानी, स्‍कीम से निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. (Mutual fund Investment)

5 हज़ार रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश :

कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड AMC के मुताबिक, कोटक सिल्‍वर ईटीएफ के लिए मिनिमम आवेदन राशि 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में है. निवेशक फाइनेंशियल एडवाइजर के जरिए या एएमसी की वेबसाइट पर लॉग-इन करके स्कीम की यूनिट्स को खरीद या रिडीम करा सकते हैं. इस फंड का बेंचमार्क घरेलू बाजार में सिल्‍वर की कीमतें हैं. (Mutual fund Investment)

ग्‍लोबल अनिश्चितता में अच्‍छा ऑप्‍शन!

सिल्वर ईटीएफ निवेशकों को कई बड़ी ग्‍लोबल इकोनॉमी में चल रही उथल-पुथल और जियो-पॉलिटिकल रिस्‍क से हेजिंग का अवसर मिलेगा. जब ग्‍लोबल इकोनॉमी में उतार-चढ़ाव आता है, तो इक्विटी मार्केट में काफी अनिश्चितता बन जाती है. ऐसे में सोना-चांदी बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. कोटक एएमसी के मुताबिक, स्‍कीम का मकसद घरेलू कीमतों में फिजिकल चांदी की परफॉर्मेंस के अनुरूप ही रिटर्न जनरेट करना है. (Mutual fund Investment)

इसका मतलब कि भारतीय फिजिकल मार्केट में चांदी जैसा परफॉर्म करेगी, वैसा ही यह ईटीएफ परफॉर्म करेगा. यह स्कीम चांदी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में भी निवेश कर सकती है. एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स (ईटीसीडी) जिसमें सिल्वर अंडरलाइंग है, को सिल्वर ईटीएफ के लिए सिल्वर से संबंधित इंस्ट्रूमेंट माना जाएगा. (Mutual fund Investment)