तालिबान पर बरसे मोदी जी का 'अमृत'- अफगानिस्तान के लिए सरकार ने जारी किया बजट, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की खिंचाई.
Modi ji's 'Amrit' lashed out at Taliban - Government




NBL, 05/02/2023, Modi ji's 'Amrit' lashed out at Taliban - Government released budget for Afghanistan, users pulled on social media.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा केंद्रीय बजट में अफगानिस्तान के लिए 2.5 करोड़ डॉलर के विकास सहायता पैकेज देने का ऐलान किया है। तालिबान ने भारत से मिली सहायता राशि पर ख़ुशी जाहिर की है।
तालिबान ने कहा कि 'इससे दोनों देशों के बीच संबंध और विश्वास बेहतर होंगे। हम विकास के लिए मिली सहायता की सराहना करते हैं।' सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
* आप नेताओं ने बोला हमला...
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा कि "अपने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली का फंड काट कर तालिबान को फंड देना क्या सही है? लोग इसका सख़्त विरोध कर रहे हैं।" वहीं आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी का 'अमृत' तालिबान पर बरस रहा है। वाह मोदी जी वाह! सोशल मीडिया पर आम लोग भी इस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
* यूजर्स की प्रतिक्रियाएं...
@arvindsing यूजर ने लिखा कि ये सब अफगानिस्तान के लिए है, हम लोगो ने वहां पहले भी सुविधाओं को सुधारा था, आगे भी सुधारेंगे। अफगानिस्तान हमारा भाई है। मोदी का विरोध करो लेकिन भारत के भाइयों को नहीं। @ankurkumar083 यूजर ने लिखा कि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य का बजट घटाकर तालिबान को 200 करोड़ का पैकेज, ऐसे कैसे आत्मनिर्भर बनेगा भारत नरेंद्र मोदी जी?