विधायक जैन ने झारगाइन माता से बस्तर की शांति- समृद्धि की कामना की

विधायक जैन ने झारगाइन माता से बस्तर की शांति- समृद्धि की कामना की
विधायक जैन ने झारगाइन माता से बस्तर की शांति- समृद्धि की कामना की

विधायक जैन ने झारगाइन माता से बस्तर की शांति- समृद्धि की कामना की

भरी बारिश में पहुंचे देवी मंदिर, पूजा - पाठ किया

जगदलपुर। मंगलवार को भरी बारिश में शहर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के मेला में पहुंच जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बस्तर अंचल के शांति, सुख व समृद्धि की कामना की। शाम को पहुंचे विधायक ने पहले पूजा- पाठ किया, फिर मेले में आए लोगों से मुलाकात की। उन्होने मंदिर तथा मेला समिति से जुड़े तमाम गणों से मेला शांतिपूर्वक तथा सौहार्द्र भाव से मनाने की बात भी कही।

साथ ही, उपस्थित लोगों को बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र प्रसारित करने का कार्य हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में देवगुडियों का संरक्षण किया जा रहा है।

इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद यशवंत ध्रुव, पुजारी शिवचरण नाग, श्याम बघेल, शंकर बघेल, बैगा गुड्डी सोनवानी, हेमू उपाध्याय, संतोष सिंह, कुलदीप भदौरिया, सुलेखा प्रजापति, नीला बघेल, विमला नाग, मनीष साहू, खगेश्वर कश्यप, शंकर सोनवानी, कृष्णा नाग, कृपाशंकर सोनवानी, देवी परमार, महेंद्र बघेल समेत सैकड़ों जन मौजूद थे।