Luteri Dulhan: परिजनों से जिद कर प्रेमी के साथ युवती ने की अरेंज मैरिज.... फिर दूसरे संग कैश-ज्वेलरी लेकर हुई फरार.... और फिर हुआ ये.... लुटेरी दुल्हन के दोहरे चरित्र की ये कहानी जान रह जाएंगे दंग....

Luteri Dulhan Bihar Luteri Dulhan: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में शादी के बाद फरार होने वाली प्रेमिका ने अपने घरवालों से जिद कर अपने प्रेमी से शादी की थी लेकिन शादी के दो महीने भी नहीं बीते कि प्रेमिका को किसी और से मोहब्बत हो गई और उसे पाने के लिए अपने पति के घर से गहने और रुपए लेकर फरार हो गई. मामला जब थाना पहुंचा तो पुलिस वाले भी सुनकर हैरान रह गए कि कोई लड़की इस तरह से भला कैसे कर सकती है. किसी का प्यार पाने के लिए पहले शादी कर ली और फिर किसी दूसरे का प्यार पाने के लिए प्रेमी का घर छोड़कर गहने और रुपए लेकर फरार हो गई. 

Luteri Dulhan: परिजनों से जिद कर प्रेमी के साथ युवती ने की अरेंज मैरिज.... फिर दूसरे संग कैश-ज्वेलरी लेकर हुई फरार.... और फिर हुआ ये.... लुटेरी दुल्हन के दोहरे चरित्र की ये कहानी जान रह जाएंगे दंग....
Luteri Dulhan: परिजनों से जिद कर प्रेमी के साथ युवती ने की अरेंज मैरिज.... फिर दूसरे संग कैश-ज्वेलरी लेकर हुई फरार.... और फिर हुआ ये.... लुटेरी दुल्हन के दोहरे चरित्र की ये कहानी जान रह जाएंगे दंग....

Luteri Dulhan

 

Bihar Luteri Dulhan: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में शादी के बाद फरार होने वाली प्रेमिका ने अपने घरवालों से जिद कर अपने प्रेमी से शादी की थी लेकिन शादी के दो महीने भी नहीं बीते कि प्रेमिका को किसी और से मोहब्बत हो गई और उसे पाने के लिए अपने पति के घर से गहने और रुपए लेकर फरार हो गई. मामला जब थाना पहुंचा तो पुलिस वाले भी सुनकर हैरान रह गए कि कोई लड़की इस तरह से भला कैसे कर सकती है. किसी का प्यार पाने के लिए पहले शादी कर ली और फिर किसी दूसरे का प्यार पाने के लिए प्रेमी का घर छोड़कर गहने और रुपए लेकर फरार हो गई. 

 

दो प्रेमी जोड़ो ने अपने परिजनों से लड़-झगड़ कर और मान-मुन्नवल के बाद शादी की. दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई और शादी करा दी गई. इस जोड़ों की शादी करीब दो माह पहले हो गई. बताया गया है कि युवती ने एक साथ दो युवकों को अपने प्रेमजाल में फंसाया. एक से शादी करने के बाद दो माह तक उसके साथ रही. प्रेमी से पति बने सत्यानंद के साथ दो माह तक भी नहीं रही और दूसरे के साथ ससुराल से गहने और रुपये लेकर गायब हो गई. 

 

पटना के मनेर के रेवा लीला टोला निवासी उमेश यादव की बेटी रानी कुमारी उर्फ सुमन की शादी नौबतपुर के रनिया निवासी सत्यानंद के साथ हुई है. दोनों की करीब 1 साल पहले मुलाकात हुई. कुछ ही दिनों में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने ही शादी के लिए अपने-अपने परिवारवालों से जिद की थी. जिसके बाद अरेंज मैरिज हुई. करीब 2 माह बाद ही एक दूजे की कसम खाकर रहने वालों के बीच तीसरा आ गया.