Liquor Rate : शराब पीने वालों को झटका! 1 अक्टूबर से बदल जायेगा शराब की कीमत...
Liquor Rate: Shock to alcohol drinkers! Liquor price will change from October 1... Liquor Rate : शराब पीने वालों को झटका! 1 अक्टूबर से बदल जायेगा शराब की कीमत...




Liquor Rate :
नया भारत डेस्क : अगले महीने यानी 1 अक्टूबर से रोजमर्रा की कई चीजों में बदलने जा रही हैं। इस बदलावों का सीधा संबंध जनता की जेब पर पड़ेगा। इनमें बैंकिंग, रसोई गैस समेत कई प्रमुख बदलाव है। तो आइए जानते हैं क्या होने वाले बदलाव और आम आदमी पर को क्या होगा असर। PTI को सूत्रों ने यह जानकारी दी। मौजूदा नीति की अवधि 30 सितंबर को समाप्त हो रही है। (Liquor Rate)
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक नई नीति की घोषणा नहीं की गई है। पिछले वर्ष जुलाई में उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा आबकारी नीति (नई) के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने अपनी नई नीति को रद्द कर पुरानी नीति को ही लागू कर दिया था। (Liquor Rate)
दिल्ली सरकार द्वारा नई नीति तैयार करने और उसे लागू करने तक मौजूदा नीति को अस्थाई तौर पर एक सितंबर 2022 को लागू किया गया था। यह नीति 31 मार्च को समाप्त होने थी, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे छह महीने के लिए यानी 30 सितंबर तक बढ़ा दिया। ऐसा हुआ तो दिल्ली में शराब की कीमत नहीं बदलेगी। (Liquor Rate)
आबकारी लाइसेंस रिन्यूअल के लिए पुलिस वेरिफिकेशन मुश्किल
नैशनल रेस्तरां एसोसिएशन (NRAI) के कोषाध्यक्ष मनप्रीत सिंह ने कहा कि होटल, क्लब और रेस्तरां (HCR) श्रेणी के लिए आबकारी लाइसेंस धारकों को परमिट के नवीनीकरण के लिए पुलिस सत्यापन कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस कह रही है कि सत्यापन प्रक्रिया को किसी सरकारी एजेंसी या विभाग के माध्यम से आगे बढ़ाने की जरूरत है, न कि लाइसेंस धारक द्वारा। साथ ही, उन्होंने इतने कम समय में बड़ी संख्या में सत्यापन करने में असमर्थता व्यक्त की है।’ (Liquor Rate)