Samsung Galaxy M14 5G Launch : सैमसंग ने लॉन्च किया अपना नया धांसू 5G स्मार्टफ़ोन! मिलेंगे Iphone जैसे फीचर्स, इसके स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, कीमत सिर्फ इतनी...
Samsung Galaxy M14 5G Launch: Samsung launches its new Dhansu 5G Smartphone! You will get features like Iphone, you will become crazy about its specification, the price is only... Samsung Galaxy M14 5G Launch : सैमसंग ने लॉन्च किया अपना नया धांसू 5G स्मार्टफ़ोन! मिलेंगे Iphone जैसे फीचर्स, इसके स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, कीमत सिर्फ इतनी...




Samsung Galaxy M14 5G Launch :
नया भारत डेस्क : मोबाईल निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलक्सी एम 14 5G कहा है। इस बजट सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन में Iphone के वॉयस फोकस फीचर दिया गया है, जो वॉयस आइसोलेशन की तरह काम करता है। सैमसंग का दावा है कि ये फीचर कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। इसकी मदद से कॉलिंग के दौरान यूजर को भीड़-भाड़ वाली जगह पर शोर सुनाई नहीं देगा। (Samsung Galaxy M14 5G Launch)
प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 13,490 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपए है। बायर्स स्मार्टफोन को ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 21 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। (Samsung Galaxy M14 5G Launch)
स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी M14 5G में 6.6 इंच का HD+ IPC LCD इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है और ये 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में सेगमेंट फर्स्ट 5nm पर बना ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1330 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OneUI कोर 5.1 कस्टम स्किन पर काम करता है। साथ ही, इसमें 13 5G बैंड का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में 4 साल तक सिक्योरिटी और 2 बार OS अपडेट मिलेगा।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP के प्रायमरी कैमरा, 2MP का डेफ्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटर नॉच डिजाइन के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि एक बार स्मार्टफोन फुल चार्ज होने के बाद 155 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम, 58 घंटे का टॉक टाइम, 27 घंटे की इंटरनेट सर्फिंग और 25 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VOLTE, 3G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, NFC और टाइप C USB 2.O दिया गया है। (Samsung Galaxy M14 5G Launch)