Kisan Credit Card : पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इन लोगों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड...
Kisan Credit Card: Great news for the beneficiaries of PM Kisan Yojana! These people will get Kisan Credit Card... Kisan Credit Card : पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इन लोगों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड...




Kisan Credit Card :
नया भारत डेस्क : सरकार अब किसानों को आसानी से सब्सिडी वाला लोन प्रोवाइड कराने के लिए एक नया पोर्टल लेकर आई है. इसकी मदद से बैंक किसानों के घर तक लोन पहुंचाएंगे. यह लोन केसीसी पर प्रोवाइड कराया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान ऋण पोर्टल (केआरपी) को मंगलवार को लॉन्च कर दिया. इस पोर्टल को कई सरकारी विभागों के सहयोग से विकसित किया गया है और यह किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के अंतर्गत क्रेडिट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान डेटा, लोन वितरण की जानकारी, ब्याज सहायता और योजना की प्रगति के बारे में जानकारी देगा. (Kisan Credit Card)
केंद्र सरकार 1 अक्टूबर से घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। यह अभियान 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इसे अभियान को डिजिटल तरीके से चलाया जाएगा। इस काम में बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन मिलकर काम करेंगे। ताकि पीएम किसान से जुड़े सभी किसानों को अगले तीन महीने में किसान क्रेडिट कार्ड मिल सके। (Kisan Credit Card)
पीएम किसान के लाभार्थियों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करीब 9 किसान फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार करीब 1.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने की तैयारी में है। इसमें उन किसानों को शामिल किया जाएगा. जिनका अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 2 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। इसके लिए तोमर ने वित्त मंत्रालय को धन्यवाद दिया है। तोमर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों ने ही अर्थव्यवस्था को संभाल कर रखा। किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार यह कदम उठा रही है। (Kisan Credit Card)
जानिए क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना की शुरूआत 1998 में की गई थी। इस स्कीम के तहत किसानों को बैंको की ओर से 4 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाता है। इस योजना को भारत सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और नाबार्ड की ओर से शुरू किया गया था। किसान क्रेडिट कार्ड योजना में भारत के सभी किसान लोन लेने के पात्र हैं। (Kisan Credit Card)