Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा, यहाँ देखें डिटेल...
Kanwar Yatra 2023: Great news for Kanwar Yatris! Railway started this special facility, see details here... Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा, यहाँ देखें डिटेल...




Kanwar Yatra 2023 :
नया भारत डेस्क : श्रावण मास के पहले दो दिन धर्मनगरी हरिद्वार खासकर हरकी पैड़ी क्षेत्र का नजारा अलग ही नजर आ रहा है, मानों भोर की प्रतीक्षा में जाग रही है और दिन सिंदूरी आभा बिखेर रहा हो. शुक्रवार को भी हरकी पैड़ी पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ जल भरने पहुंची. (Kanwar Yatra 2023)
इससे पहले गुरुवार को गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आने और हरकी पैड़ी से गंतव्य को रवाना होने वाल शिवभक्तों का हरकी पैड़ी पर डीएम-एसएसपी और अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत कांवड़ यात्रियों की हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज से हरकी पैड़ी गुंजायमान रही. सरकार की तैयारियों की प्रशंसा की. (Kanwar Yatra 2023)
हरिद्वार तक इन ट्रेनों का हुआ विस्तार
जोनल रेलवे ने दो ट्रेनों का संचालन हरिद्वार तक बढ़ाने का आदेश दिया है. पहली ट्रेन 04465/04466 दिल्ली- शामली-दिल्ली डेमू और दूसरी 04403/04404 दिल्ली-सहारनपुर-दिल्ली डेमू. दोनों ही ट्रेनें क्रमशः 05:55 बजे और 06:25 बजे हरिद्वार तक अपनी यात्रा पूरी करेंगी. 04465/04466 दिल्ली-शामली-दिल्ली डेमू: यात्रा के दौरान, ट्रेन दिल्ली और हरिद्वार के बीच छह स्टेशनों पर रुकेगी. (Kanwar Yatra 2023)
इन स्टेशनों में शामली, थाना भवन, रामपुर मनिहारान, टपरी, रूड़की और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन. ट्रेन दिल्ली से 20:00 बजे चलेगी और 01:55 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 02:40 बजे हरिद्वार से रवाना होगी और 10:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 04403/04404 दिल्ली-सहारनपुर-दिल्ली डेमू: दिल्ली और हरिद्वार के बीच यह ट्रेन तीन रेलवे स्टेशन सहारनपुर, रुड़की और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन दिल्ली से 16:25 बजे चलेगी और 22:50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 02:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और 8:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. (Kanwar Yatra 2023)
लक्सर-मुरादाबाद-लक्सर मेला स्पेशल ट्रेन
लक्सर और मुरादाबाद के बीच मेला स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है. ट्रेन लक्सर से 7:15 बजे प्रस्थान करेगी और 4:15 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 15:15 बजे मुरादाबाद से रवाना होगी और 12:00 बजे लक्सर पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन बालाबली, मुज़्ज़मपुर नरीन, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, सियोहारा और कांठ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. (Kanwar Yatra 2023)
रेलवे की तरफ से निम्नलिखित ट्रेनों के लिए 2 मिनट का एक्सट्रा स्टॉपेज दिया गया है.
14113 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस
14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस
14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस
19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस
22659 कोचुवेली-योग नगरी ऋषिकेश सुपरफास्ट एक्सप्रेस
14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस
14888 बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
04303 बरेली-दिल्ली स्पेशल
14114 देहरादून-सूबेदारगंज एक्सप्रेस
14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस
14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस
19566 देहरादून-ओखा एक्सप्रेस
22600 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
14609 ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंट एक्सप्रेस
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस
04304 दिल्ली-बरेली स्पेशल