Jio Recharge Offer: ग्राहकों के लिए जिओ ने लाया, धमाकेदार ऑफर ! 28 दिन का फ्री रिचार्ज डाटा खत्म होने के बाद भी चलेगा इंटरनेट, यह तरीका अपनाएं...
Jio Recharge Offer: Jio brought a bang offer for the customers! Internet will work even after 28 days free recharge data is over, follow this method... Jio Recharge Offer: ग्राहकों के लिए जिओ ने लाया, धमाकेदार ऑफर ! 28 दिन का फ्री रिचार्ज डाटा खत्म होने के बाद भी चलेगा इंटरनेट, यह तरीका अपनाएं...




अगर आप हर महीने के रिचार्ज प्लान्स से झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो Jio के पास एक ऐसा प्लान है जोकि पूरे 365 दिनों लिए है लेकिन इसमें एक्स्ट्रा डेटा और दिन भी मिलते हैं जिसकी वजह से यह प्लान वैल्यू फॉर मनी बन जाता है। इतना ही नहीं इस प्लान में कई और अच्छे फायदे भी दिए जा रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इन बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। (Jio Recharge Offer)
जिओ के 2,999 रुपये वाले प्लान में आपको कई फायदेमंद मिलते है, वैसे तो यह कंपनी का पुराना प्लान है पर इसे अपडेट किया गया है। इस प्लान की वैलिडिटी 365दिन तक की है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा मिलेगा जोकि कुल मिलाकर 912.5GB डेटा बनता है। वहीं, डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जायेगी। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दी जा रही है। इतना ही नहीं रोजाना 100 SMS भी आपको मिलेंगे। इस प्लान के साथ Jio Apps का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। इस प्लान के साथ खास बात यह है कि इसमें 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी और 87 GB एक्स्ट्रा हाई स्पीड डेटा मिलेगा। (Jio Recharge Offer)
इस प्लान के साथ आपको McDonalds बर्गर,फ़र्न एंड पेटल्स की तरफ 150 रुपये का ऑफ, और फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। वैसे हर महीने रिचार्ज करवाने से बेहतर की आप पूरे एक साल का रिचार्ज कारवाना ही बेहतर रहता है। (Jio Recharge Offer)