Jio-Cheapest-Recharge-Plan : जिओ का बड़ा धमाका! लॉन्च किये 19 और 29 रूपए के छोटे रिचार्ज प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स, देखें प्लान डिटेल...
Jio-Cheapest-Recharge-Plan: Big bang of Jio! Launched small recharge plans of Rs 19 and Rs 29, you will get these benefits, see plan details... Jio-Cheapest-Recharge-Plan : जिओ का बड़ा धमाका! लॉन्च किये 19 और 29 रूपए के छोटे रिचार्ज प्लान, मिलेंगे ये बेनिफिट्स, देखें प्लान डिटेल...




Jio-Cheapest-Recharge-Plan :
नया भारत डेस्क : Jio ने एक साथ दो नए और सस्ते प्लान पेश किए हैं। जियो के इन प्लान की कीमत 19 रुपये और 29 रुपये है। Jio के ये प्लान उनलोगों के लिए हैं जिन्हें अधिक डाटा की जरूरत है। आइए जानते हैं Jio के इन दोनों प्लान के फायदे… (Jio-Cheapest-Recharge-Plan)
Jio का 19 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले Jio के इस 19 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें कुल 1.5GB डाटा मिलता है। इस डाटा प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान वाली ही होगी। यह प्लान आपातस्थिति के लिए है। यदि आपके मौजूदा प्लान का डाटा खत्म हो जाता है तो यह रिचार्ज आप करा सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो यह एक डाटा प्लान है। (Jio-Cheapest-Recharge-Plan)
Jio का 29 रुपये वाला प्लान
जियो का 29 रुपये वाला प्री-पेड प्लान कुल 2.5GB डाटा के साथ आता है। इस प्लान की भी अपनी कोई वैधता नहीं है यानी इसकी वैधता भी होगी जो आपके मौजूदा प्लान की है। यह भी एक डाटा प्लान है। जियो के पास एक 25 रुपये का भी डाटा प्लान है जिसमें 2GB डाटा मिलता है। (Jio-Cheapest-Recharge-Plan)
जियो भारत फोन
बता दें कि जियो ने हाल ही में Jio Bharat V2 लॉन्च किया है जिसे Jio Bharat phone भी कहा जा रहा है। Jio Bharat V2 की कीमत 999 रुपये रखी गई है। Jio Bharat V2 को लेकर कंपनी ने “2G Mukt” भारत का नारा लगाया है। जियो ने कहा है कि Jio Bharat V2 के जरिए वह 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को 4जी नेटवर्क पर लाएगा। (Jio-Cheapest-Recharge-Plan)
Jio Bharat V2 के लिए कंपनी ने दो प्री-पेड प्लान पेश किए हैं। एक प्लान 123 रुपये का है। इस प्लान में कुल 14GB डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और 28 दिनों की वैधता मिलती है। दूसरा प्लान 1,234 रुपये का है और इसमें 168GB डाटा मिलता है। Jio Bharat V2 के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान के रोज 500MB डाटा मिलेगा। (Jio-Cheapest-Recharge-Plan)