जैन समाज ने मातृ शिशु जागरूकता कार्यक्रम में किया दुग्ध दाता रक्षा का सम्मान
भीलवाड़ा।श्री अंबेश युवक मंडल सेवा संस्थान एवं श्री चंदनबाला महिला मंडल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मातृ शिशु जागरूकता कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे के स्टेशन नगर निवासी रक्षा जैन पुत्री शारदा देवी किशन लाल जैन को दुग्ध दान में इंडिया प्राउड अवार्ड मिलने पर उनका जैन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रक्षा जैन ने कुल 123 लीटर दुग्ध दान देकर पूरे भारत में सबसे अधिक दुग्ध दान करने का अवार्ड प्राप्त किया। श्री अंबेश युवक मंडल के मंत्री अनुराग नाहर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, समाज की रक्षा जैन ने 123 लीटर अपना दुग्ध दान कर पूरे भारत में संपूर्ण समाज के लिए एक प्रेरणा और जागरूकता का काम किया जिस कारण संपूर्ण समाज गोरांवित हुआ है। इसपर समाज के चंदन बाला महिला मंडल एवं युवक मंडल के पदाधिकारियों द्वारा रक्षा का स्वागत कार्यक्रम रखा गया ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और खासकर महिलाओं में जागरूकता आये। रक्षा जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की दुग्ध दान रक्तदान से कम महत्व नहीं रखता है। किंतु महिलाओं में संकोच और रूढ़ीवादीता के कारण आगे नहीं आ पाती है। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजेश गोयल, नेहा छिपा (एसडीएम), मुख्य अतिथि सुनील लोढ़ा, विनित लोढ़ा, ने भी सभा को संबोधित किया और महिलाओं में जागरूकता पर चर्चा की। इस दौरान श्री अंबेश युवक मंडल सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंकज मेडतवाल, मंत्री अनुराग नाहर एवं चंदनवाला महिला मंडल की अध्यक्षा रीना सिंघवी, मंत्री शिल्पा लोढ़ा, कार्यक्रम संयोजक अंशुल हिरन, मनीष बडोला, कंवर लाल सूरिया, पुखराज चौधरी, प्रदीप पारख, आनंद चपलोत, हेमंत बाबेल, कमला चौधरी, मंजू खटवड़, मंजू पोखरणा, निर्मला सिंघवी, पुष्पा गोखरू, अंजू चपलोत, सरिता नाबेड़ा, रेखा पानगड़िया, स्वीटी बोहरा, दीपिका भलावत, सुमित्रा लोढ़ा, शिखा नाहर, प्रिया मेडतवाल, सीमा मेडतवाल, मीनाक्षी हिरन, डिंपल बडोला, मधु लोढ़ा, चंदा पीपाड़ा, तारा पीपाड़ा, विमला शिशोदिया, अंजू लोढ़ा, राकेश कुकड़ा, नवीन नाहर, देवेंद्र डूंगरवाल, हर्षित भलावत, आशीष भलावत रतन सामर सहित समाज के कई समाजजन उपस्थित थे।
