IPS को कोरोना CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इस जिले में IPS अधिकारी कोरोना संक्रमित... बटालियन के सीनियर अफ़सर कोरोना संक्रमित मिले…मचा हड़कम्प…….

IPS को कोरोना CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इस जिले में IPS अधिकारी कोरोना संक्रमित... बटालियन के सीनियर अफ़सर कोरोना संक्रमित मिले…मचा हड़कम्प…….

बलरामपुर, 5 दिसंबर 2021। कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच बलरामपुर ज़िले के लिए आज का दिन राहत और मुश्किल का मिला जुला हिसाब लिए ख़त्म हुआ है। राहत का मसला यूँ है कि कुसमी के एकलव्य विद्यालय में कल दो बच्चियाँ संक्रमित पाई गई थीं, आज शेष सभी पैंतीस बच्चियाँ स्वस्थ्य पाई गई हैं।

लेकिन मुश्किल शाम होते होते आ गई जबकि ख़बर आई कि बटालियन के एक आईपीएस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें एंटीजन में पॉज़िटिव पाया गया है। अधिकारी की ट्रेवल और कॉंटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य अमला अब बटालियन समेत संपर्क में आए सभी के टेस्ट कराने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।कल 44 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 326 हो गए हैं।

कल 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 39 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कल दुर्ग 4, राजनांदगांव 3, बालोद 2, बेमेतरा 4, कबीरधाम 0, रायपुर 7, धमतरी 6, बलौदाबाजार 4, महासमुंद 1, गरियाबंद 0, बिलासपुर 3, रायगढ़ 1, कोरबा 3, जांजगीर-चांपा 0, मुंगेली 1, जीपीएम 4, सरगुजा 0, कोरिया 0, सूरजपुर 0, बलरामपुर 1, जशपुर 0, बस्तर 0, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 0, कांकेर 1, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।