Infinix Hot 12 Play Launched: खुशखबरी ! सिर्फ 9 हज़ार में मिल रहा हैं, अब तक का सबसे धासू स्मार्टफोन. जाने इसके शानदार फीचर्स के बारे में….
Infinix Hot 12 Play Launched: Good News! Available in just 9 thousand, the most luxurious smartphone ever. Know about its great features. Infinix Hot 12 Play Launched: खुशखबरी ! सिर्फ 9 हज़ार में मिल रहा हैं, अब तक का सबसे धासू स्मार्टफोन. जाने इसके शानदार फीचर्स के बारे में.




Infinix Hot 12 Play Launched:
आपके लिए बड़ी खुशखबरी बजट सेगमेंट में सिर्फ ₹9000 रूपये में इंफिनिक्स ने अब तक का सबसे शानदार एवं दमदार फोन लांच कर दिया है. इंफिनिक्स भारत में स्मार्टफोन के लिए मिडरेंज स्मार्टफोन बनाती है उनकी इसे स्मार्टफोन काफी शानदार एवं लंबे समय तक चलने वाले होते हैं. (Infinix Hot 12 Play Launched)
अभी तक के ग्राहकों के अनुभव के अनुसार इनफॉरमिक्स अपने सभी बातों पर खरा उतरा है. साथ ही इसमें कीमत के अनुसार कई ज्यादा फीचर दिए जाते हैं जिसको लेकर भारतीय बाजार में इंफिनिक्स एक अच्छा औदा रखता है. इंफिनिक्स ने पिछले महीने दो हॉट-ब्रांडेड फोन Hot 12 और Hot 12i लॉन्च किए. अब ब्रांड थाईलैंड में इंफिनिक्स Hot 12 Play नाम के एक नए स्मार्टफोन के साथ वापस आ गया है. (Infinix Hot 12 Play Launched)
इंफिनिक्स Hot 12 Play की कीमत काफी कम है, लेकिन फीचर्स जबरदस्त हैं. Infinix Hot 12 Play में 6.8-इंच का डिस्प्ले, 13MP का कैमरा और 6,000mAh की तगड़ी बैटरी है. फोन के डिजाइन को भी खूब पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Infinix Hot 12 Play की कीमत (Infinix Hot 12 Play Price In India) और फीचर्स… (Infinix Hot 12 Play Launched)
Infinix Hot 12 Play Price In India:
Hot 12 Play की थाईलैंड में कीमत THB 3,999 (8,879 रुपये) है. यह चार रंगों में आता है, जैसे रेसिंग ब्लैक, लीजेंड व्हाइट, ओरिजिन ब्लू और लकी ग्रीन.
Infinix Hot 12 Play Specifications:
Hot 12 Play में 6.82-इंच का IPS TFT पैनल है जो 720 x 1612 पिक्सेल का HD+ रिजॉल्यूशन प्रदान करता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करती है. हैंडसेट का माप 170.47 x 776. x 8.32 मिमी और वजन लगभग 195 ग्राम है. (Infinix Hot 12 Play Launched)
Infinix Hot 12 Play RAM And Display:
Hot 12 Play के शीर्ष पर Helio G35 चिपसेट मौजूद है. डिवाइस 6 जीबी रैम और 5 जीबी तक विस्तारित रैम प्रदान करता है. इसमें 128 जीबी का बिल्ट-इन स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक स्लॉट है जो और भी स्टोरेज को होल्ड कर सकता है. (Infinix Hot 12 Play Launched)
Infinix Hot 12 Play Camera:
Hot 12 Play के पिछले हिस्से में डुअल-कैमरा सेटअप है. इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, AI लेंस और क्वाड-एलईडी फ्लैश यूनिट शामिल है. फोन के रियर पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. (Infinix Hot 12 Play Launched)
Infinix Hot 12 Play Battery:
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ आता है, जिसे एक्सओएस 1.6 यूआई के साथ अनुकूलित किया गया है. इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डुअल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएँ प्रदान करता है. (Infinix Hot 12 Play Launched)