बलरामपुर जिले में एक माह के अंदर सबसे ज्यादा 17998 आयुष्मान भारत कार्ड वाड्रफनगर अनुभाग में बना




बलरामपुर- जिले के वाड्रफनगर अनुभाग में अनुविभगीय अधिकारी (राजस्व) शशि कुमार चौधरी के नेतृत्व में लगातार शासन के द्वारा जनता को दिया जा रहा लाभकारी योजनओ को धरातल तक पहुँचाया का रहा है । जिसके तहत आयुष्मान कार्ड योजना अंतगर्त वाड्रफनगर अनुभाग में 60 हजार लोग बाकी थे और अब 40000 हजार लोग बचे है ।
जिसके तहत वाड्रफनगर एसडीएम चौधरी के निर्देशन में तहसीलदार - मोइनुदिन खान , राजीव जेम्स कुजूर , राहुल केसरी , खण्ड चिकित्सा अधिकारी शशांक गुप्ता , मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद सिंह , महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी विनय यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमल दिप मिंज के मार्गदर्शन में सभी महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर , सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता , स्वास्थ्य विभाग की सभी एनएम एवं मितानिन के विशेष सहयोग से वाड्रफनगर जिले में सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा । आपको बता दू की बलरामपुर जिले में एक महीने के अंदर सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड वाड्रफनगर अनुभाग में 17998 कार्ड बनाया गया । आयुष्मान भारत कार्ड त्यौहार योजना अन्तर्गर कार्ड बनाने का कार्ड 10 जून 2023 तक जारी रहेगा ।