IAS Love Story : लड़की लेकर आई फरियाद, देखकर महोब्बत आई याद, IAS से रचाली ब्याह, जाने इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में...

IAS Love Story: Girl came with a complaint, love came to mind after seeing her, she got married to an IAS, know about this unique love story... IAS Love Story : लड़की लेकर आई फरियाद, देखकर महोब्बत आई याद, IAS से रचाली ब्याह, जाने इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में...

IAS Love Story : लड़की लेकर आई फरियाद, देखकर महोब्बत आई याद, IAS से रचाली ब्याह, जाने इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में...
IAS Love Story : लड़की लेकर आई फरियाद, देखकर महोब्बत आई याद, IAS से रचाली ब्याह, जाने इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में...

IAS Love Story :

 

नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर के पूर्व डीएम रहे संजय कुमार खत्री की लव स्टोरी काफी मशहूर है. इसकी वजह से उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए थे. लेकिन उन्होंने हर आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था (UP IAS Transfer List). इस लिस्ट में आईएएस संजय कुमार खत्री का भी नाम था. उन्हें नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक या एसीईओ बनाया गया है (Greater Noida ACEO). पढ़िए संजय कुमार खत्री और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी की लव स्टोरी. (IAS Love Story)

कौन हैं आईएएस संजय कुमार खत्री?

आईएएस संजय कुमार खत्री राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले हैं. 8वीं तक की पढ़ाई गांव से करने के बाद वह जयपुर शिफ्ट हो गए थे. JRRSU से बीए की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया था. 2 सालों तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा में काम करने के बाद 88वीं रैंक के साथ उनका सेलेक्शन आईएएस के लिए हुआ था. वह 2010 बैच के अधिकारी हैं. (IAS Love Story)

गाजीपुर में मिली जीवनसंगिनी

संजय कुमार खत्री उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर में डीएम के तौर पर पोस्टेड थे. वहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई, जो फरियादी के तौर पर कोई शिकायत लेकर उनके ऑफिस आईं थीं. एक-दूसरे को देखते ही उन्हें याद आया कि वह पहले दिल्ली में मिल चुके हैं. इसके बाद गाजीपुर में ही दोनों कई बार मिले और फिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. (IAS Love Story)

दिल्ली में हुई थी पहली मुलाकात

शादी के बाद संजय पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने फरियादी से शादी कर ली. फिर उन्होंने इन अफवाहों को खारिज कर बताया था कि वह विजयलक्ष्मी को 7-8 साल पहले से जानते हैं. दरअसल, दोनों दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे (UPSC Exam). संजय कुमार खत्री यूपीएससी परीक्षा में पास हो गए थे. वहीं, विजयलक्ष्मी को असफल होने पर गाजीपुर लौटना पड़ा था. (IAS Love Story)