IAS की छुट्टी : शराब के नशे में हंगामा करने वाले आईएएस हटाये गये,इन्हें मिली सचिव की जिम्मेदारी,देखे आदेश…
लोक आयोग के दफ्तर में शराब पीकर हंगामा करने वाले आईएएस सुधार खलखो को सीएम भूपेश बघेल ने हटा दिया है।




रायपुर। लोक आयोग के दफ्तर में शराब पीकर हंगामा करने वाले आईएएस सुधार खलखो को सीएम भूपेश बघेल ने हटा दिया है। उनके स्थान पर आईएएस अनुराग पांडेय को लोक आयोग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि लोक आयोग के अध्यक्ष जस्टिस टीपी शर्मा ने मामले की सीएम से शिकायत की थी।
मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग का है, जहां सचिव आईएएस सुधाकर खलखो ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे नशे में धुत होकर आयोग परिसर में जमकर हंगामा किया।
इस दौरान दफ्तर में केवल कुछ कर्मचारी ही पहुंचे थे। जानकारों ने बताया कि श्री खलखो नशे की हालत में शर्ट का बटन, खोलकर दफ्तर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए और गाली-गलौज जारी रही। सचिव श्री खलखो का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला।