पति ने दोस्त को सौंप दी पत्नी: दारू पार्टी के बाद पति ने दोस्तों को दिया सेक्स पार्टी का ऑफर.... सौंप दिया पत्नी को.... पार कर दी अश्लीलता की हदें.... फिर जो हुआ.... पीड़िता ने सुनाई आपबीती... जान हो जाएंगे हैरान.....

पति ने दोस्त को सौंप दी पत्नी: दारू पार्टी के बाद पति ने दोस्तों को दिया सेक्स पार्टी का ऑफर.... सौंप दिया पत्नी को.... पार कर दी अश्लीलता की हदें.... फिर जो हुआ.... पीड़िता ने सुनाई आपबीती... जान हो जाएंगे हैरान.....

डेस्क। शराबी पति ने अमानवीयता की हदें पार कर दीं। घर पर शराब पार्टी के बाद दोस्तों को अपनी पत्नी सौंप दी। दोस्तों ने अश्लील व्यवहार और जोरजबरदस्ती की तो परेशान पत्नी ने किसी तरह भाइयों को फोन करके जानकारी दी। कुछ देर में भाई आए तो उनकी भी पिटाई करके भगा दिया। मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सामने आया है, जहां एक श्ख्स ने दारू पार्टी के बाद अपनी पत्नी को दोस्तों को परोस दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पीड़िता पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। 

वह दहेज कम मिलने का ताना देता है। शुक्रवार शाम उसने अपने दोस्त अक्षय, नंंदन और नीरज को घर बुुलाया और शराब पी। इसके बाद उसने पत्नी को दोस्तों के हवाले कर दिया। महिला के मुताबिक पति के दोस्तों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील हरकतें कीं। उसने भाइयों को मामले की जानकारी दी तो दस किलोमीटर दूर मायके से दोनों भाई वहां आ गए। महिला ने बताया कि पति पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है और इसकी शिकायत सदर कोतवाली में भी की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। सदर कोतवाली में पति और उसके तीनों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।