CG- ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: डेढ़ सास की टंगिया मारकर हत्या.... पत्नी और बच्चों के घर छोड़कर जाने से था परेशान.... बीवी को भड़काने वाली डेढ़ सास को मार डाला.... पहले भी कर चुका है भतीजे का मर्डर......

CG- ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: डेढ़ सास की टंगिया मारकर हत्या.... पत्नी और बच्चों के घर छोड़कर जाने से था परेशान.... बीवी को भड़काने वाली डेढ़ सास को मार डाला.... पहले भी कर चुका है भतीजे का मर्डर......

 

रायगढ़ 14 अक्टूबर 2021। गोरखा में हुए महिला की अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा हो गया। डेढ़ सास की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पूर्णचन्द जैपुरिया पिता सहदेव जैपुरिया उम्र 48 वर्ष थाना हिमगीर जिला सुन्दरगढ उडीसा ने बताया कि वर्ष 2012 मे बेलडीपा मे भाई लक्ष्मण जैपुरिया एवं पदमन जैपुरिया के साथ मिलकर जमीन संबंधी विवाद के चलते रिश्ते के भतीजे माधव जैपुरिया की हत्या किये थे। सुन्दरगढ जेल मे लगभग 10 वर्ष निरूद्ध रहा। पेशी के दौरान सुन्दरगढ न्यायालय से फरार होकर मै उत्तर प्रदेश चला गया था। जहां चार माह रहा बाद मे वापस आया।

आरोपी ने आगे बताया कि तब टपरिया (उडीसा) मे गिर0 हुआ, जेल मे 10 वर्ष रहने पश्चात आज से 06 माह पुर्व जेल से रिहा हुआ हुं, रिहा होने के बाद अपने भाई के साथ पचपेडी हिमगीर (उडीसा) मे 03 माह रहा उसके बाद वहां से आकर अपने पत्नी और बच्चो के साथ करीब डेढ़ माह पतरापाली थाना कोतरा रोड मे रह रहा था इसी दौरान मैं अपने जमीन खेत को 10,000 रू0 मे गिरवी रखकर पैसे को पत्नी को दिया था तथा जेल मे रहने के दौरान ही जेल के अंदर दरी-गमछा बनाकर कुछ पैसा कमाता था उन पैसो को भी मेरी पत्नी और बच्चे मुझसे मिलने के दौरान उनको पैसे दे देता था। 

आरोपी ने आगे बताया कि पतरापाली मे रहने के दौरान मेरी पत्नी बच्चे मुझे छोडकर गोरखा जहां मेरी डेढ़ सास रहती है उन्ही के घर के पास चले गये थे जहां मै उनसे मिलने का प्रयास किया लेकिन मेरी पत्नी एवं बच्चे मेरे साथ रहने के लिए तैयार नही हुये, मुझे गाली गुफ्तार कर भगा दिये। मृतिका मेरी डेढ़ सास मीरा गुरूंग द्वारा मेरी पत्नी और बच्चो को मेरे खिलाफ भडकाते रहती थी उसी के भडकाने के कारण मेरे पत्नी और बच्चे मेरे साथ रहने के लिए तैयार नही थे और इधर-उधर भटक रहा था और मै अपने भांजे के पास ग्राम नवापाली चला गया था। मेरी पत्नी को मृतिका डेढ़ सास साथ मे बिठाकर शराब पीलाती थी इसी के कारण मेरा रहने का ठिकाना नही था। मै बरबाद होते जा रहा था।

आरोपी ने आगे बताया कि इसी कारण मेरी मृतिका डेढ़ सास से बदला लेने का सोच रहा था। दिनांक 11/10/2021 को नवापाली से सुबह करीबन 09/00 बजे टंगिया लेकर सायकल से निकलकर ग्राम गोरखा मेरी डेढ़ सास के घर गया मुझे मालूम था मेरी डेढ़ सास के पति, लडका और लडकी काम करने बाहर चले जाते है। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक इस कारण लगभग 11/00 बजे उनके घर गया। घर पहुंचते ही मेरी डेढ़ सास मृतिका द्वारा मुझे देखकर गाली गलौच करने लगी। जिससे मै गुस्से मे आकर हाथ मे रखे टंगिया से मेरी डेढ़ सास के गले, सिर और बांह मे 07-08 बार वार किया। वहां से दरवाजा खींचकर भागकर अपने सायकल से वापस निकला और रास्ते मे टंगिया और कपडा को गोरखा के देवलाश के पास झाडी मे फेंक दिया और वहां से नवापाली वापस चला गया बताया।

 

         

 

दिनांक 11/10/2021 के शाम थाना प्रभारी कोतरारोड़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोरखा मे रहने वाली अधेड उम्र की महिला की निर्मम हत्या कि करीब 17/30 बजे ग्राम गोरखा के कोटवार द्वारा मोबाईल फोन के जरिये सूचना देने पर निरीक्षक चमन सिन्हा किरोडीमलनगर की ओर पेट्रोलिंग पर रवाना हुये थे ग्राम गोरखा के हिम बहादुर गुरूम के पत्नी मीरा गुरूम (43 वर्ष) को उसी के घर परछी मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है। थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक को घटना से अवगत कराकर थाने के स्टाफ को मौके पर पहुंचने का निर्देश देकर घटनास्थल पहुंचे। मृतिका मीरा गुरूम उसके घर के परछी में चित्त हालत में मौत होकर पडी थी।

 

उसके गले, गाल, भौं के ऊपर गम्भीर चोट था। मृतिका की लडकी डाली गुरूंग पिता हिम बहादुर गुरूंग उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड नं. 43 गोरखा थाना कोतरारोड से टीआई कोतरारोड़ पूछताछ किये तो बताई कि दिनांक 08/10/2021 को उसके पिता एवं उसकी छोटी बहन संतोषी नेपाल गये हुए हैं। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 11/10/2021 के सुबह 08/00 बजे लगभग इसका छोटा भाई सुरज काम करने जिंदल कम्पनी चला गया था कि 10:30 बजे यह अपने सहेली के साथ चन्द्रपुर मंदिर दर्शन करने चली गई थी। घर में इसकी मां मीरा गुरूंग अकेली थी कि शाम 04:30 बजे घर आई तो कमरा का दरवाजा ढका हुआ था जिसे धक्का देकर खोली तो देखी घर के परछी में मां खुन से लथपथ मरी पडी थी, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर भाग गया था। 

 

अप0क्र0 306/2021 धारा 302 भा0द0वि0 कायम किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना स्टाफ एवं विशेष टीम बनाकर उक्त अपराध का पतासाजी किया जा रहा था इसी तारतम्य मे घटना के दिन ही महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे। जो संदेही आरोपी की घटना दिनांक को उपस्थिति का पता चलने पर थाना चक्रधरनगर क्षेत्र ग्राम नावापाली से घेराबंदी कर पूछताछ हेतु थाना कोतरा रोड लाया गया था। आरोपी के निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त टंगिया और पहने कपडे तथा सायकल को जप्त किया गया है। रिमाण्ड पर भेजा जायेगा।