CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत BIG NEWS: भीषण सड़क हादसा.... चार पहिया वाहन चालक ने मोपेड सवारों को लिया चपेट में.... वाहन की ठोकर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.... मरने वालों में दो बच्चे भी.... गांव में पसरा मातम....

horrific road accident Four people of same family died due to stumbling of unknown vehicle

CG- 4 लोगों की दर्दनाक मौत BIG NEWS: भीषण सड़क हादसा.... चार पहिया वाहन चालक ने मोपेड सवारों को लिया चपेट में.... वाहन की ठोकर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.... मरने वालों में दो बच्चे भी.... गांव में पसरा मातम....

...

बेमेतरा 24 फरवरी 2022। बेमेतरा जिले के ग्राम हाथीडोब में भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। धमधा गंडई मार्ग में अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोपेड सवार चार लोगों को अपनी चपेट में लिया। हादसे में पटेल दंपती समेत चार की मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक 17 साल की बालिका और 13 साल के बालक की भी मौत हुई है। हादसे में चैतराम पटेल, चैतराम की पत्नी सेंवती बाई, चैतराम के भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ बैठी 17 वर्षीय कुलेश्वरी को गंभीर हालत में साजा अस्पताल ले जाया गया। 

जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। जहां उपचार के दैारान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मोपेड में सवार चारों व्यक्ति में से एक महिला गंभीर हालत में थी। वही बालक की मौके पर मौत हो गई थी। चैतुराम का शव घटना स्थल से करीब 250 मीटर दूर मिला। वहीं घटना स्थल से लेकर शव जहां पर मिला वहां तक खून फैला हुआ था। शव के घसीटने के निशान साफ नजर आ रहे थे। मृतक परिवार परपोड़ी तरफ से गातापार की ओर जा रहा था। 

अंधियारी बगीचा के पास परपोड़ी धमधा रोड पर सामने की ओर से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने मोपेड को टक्कर मार कर एक्सीडेंट कर दिया और परपोड़ी (गंडई) की ओर भाग गया। धारा 279, 337, 304-ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। गांव के किसान परिवार के पटेल दंपती और उसके भांजे की मौत होने और गांव के ही एक बालिका की मौत होने के बाद मातम की स्थिति है। बताया गया कि चैतराम अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र है।