West Bengal: विरभूम मे हुए नरसंहार की अवहेलना कर रही है सीएम ममता बेनरजी और अन्य राज्य मे हुई घटना को जोड़कर पलला झाड़ रही है, यह स्वच्छ राजनीति नही है।

West Bengal: CM Mamata Banerjee is disregarding the massacre in Virbhum and adding to the incident in other states, this is not clean politics.

West Bengal: विरभूम मे हुए नरसंहार की अवहेलना कर रही है सीएम ममता बेनरजी और अन्य राज्य मे हुई घटना को जोड़कर पलला झाड़ रही है, यह स्वच्छ राजनीति नही है।

NBL,. 24/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. पश्चिम बंगाल के वीरभूम मे आग लगा कर जो हरकत किया वह घोर निंदनीय है और एसा कातिल को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए, जो ननहे बच्चों तक को भी आग के हवाले कर दिया गया यह बहुत ही दिलों में आघात करनेवाली घटना है, जो बंगाल की सीएम ममता दीदी को गहराई से लेनी चाहिए बल्कि अन्य राज्यो की घटना को जोड़कर राजनीति नही करनी चाहिए बल्कि गलत करने वाले लोगों को बंगाल में रोकने चाहिए ताकि बंगाल के धरती मे और वहा के लोगों मे अमन शांति बना रहे, क्योकी बंगाल इस भारत भूमि को और देशवासियो को एक से बढ़कर एक महान ज्ञानी व संत दिए जो आज बंगाल की भूमि इन गंदी राजनीति करने वाले को लेकर बदनामी की ओर अग्रसर हो रहा है, जो बंगाल के लोगों व देश के लोगों के लिए चिंता का विषय है, कही बंगाल पूर्व की कश्मीर न बन जायें। 

राजनीति करना तो देश के लोकतंत्र की मूल मे है, लेकिन हम देश वासी इन्ही राजनीति को अपनी सुरक्षा का मूल आधार मानते हैं और इन्ही आधार को मजबुती देने के लिए देश व राज्यो में मजबुत सरकार लाते हैं और उनको अपने विशाल जनमानस का सुरक्षा गाड मानते हैं, यही भावना लेकर हम उनको अपनी बहुमूल्य वोट देकर जिताने में सहयोग देते हैं। 

इसी भावना के साथ बंगाल के ममता बनर्जी को वहा की जनता वोट देती है और राजनिति के उच्च सीहाशन मे बैठाती है और बना देती है बंगाल की मुखिया, लेकिन बार बार सिहाशन मे विराजमान होने के कारण बंगाल के ममता बनर्जी को अहंकार सा हो गई है, जो पहले जैसी अब नही रह गयी ममता बनर्जी जिसके मिशाल दिए जाते थे बंगाल शेरनी व दुर्गा माँ की एक रूप समझते थे बंगाल की जनता। लेकिन अब ममता बनर्जी को राजनिति की भूख प्यास बढ़ रही है, और बंगाल की मालकीन व अपने आप को सर्वे सर्वा समझ रही है और अपने ही राज्य के जनता को सुरक्षा नही दे पा रही है, और अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए राजनीति का चादर ढक दे रही है, और अपनी विपक्षी दलों के ऊपर मनगढ़त आरोप लगा दी जाती है। यह हाल है आज बंगाल की ममता बनर्जी की। 

ये ओछेपन राजनिति देश की कोई भी राज्यो मे नही करनी चाहिए देश के राजनितिक नेता लोगों के द्वारा और एक दूसरे के सहयोग से नीति व नियम की फालो करें तो देश के लोगों की व देश की भविष्य उज्जवल होगी सर्व धर्म समाज के लोगों के लिए ये हिन्दू व मुस्लिम धर्मों की लड़ाई जो लड़ रहे हो ये बिल्कुल एक दूसरे के हित के लिए नुकशान देय है और आप सभी देशवासियों की भला तभी संभव है जब आप सभी देशवासि मिलकर एक मजबुत लोकतंत्र की निर्माण करोगे तभी देश व देश वासी सुरक्षा व सुरक्षित रह पायेगे अन्यथा ये घाव नासुर बन जाएंगे जिसके ईलाज होना संभव नहीं।