इस्लामाबाद: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे।

Islamabad: Ahead of the vote on the no-confidence motion of the opposition, Pakistan Prime Minister Imran Khan said that he will not resign under any circumstances.

इस्लामाबाद: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे।

NBL,. 24/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. इस्लामाबाद, एएनआइ। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे। नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को मतदान होना है, पढ़े विस्तार से...। 

इस बीच सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी गठबंधन के तीन सहयोगी दलों मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद व बलूचिस्तान आवाम पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव के दिन इमरान को झटका देने का इशारा किया है।

मैं अंतिम बाल तक खेलूंगा

तीनों दलों के पास 17 सांसद हैं। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के अध्यक्ष मौलान फजलुर रहमान ने भी दावा किया है कि पीटीआइ गठबंधन के सहयोगी सरकार से नाता तोड़ लेंगे। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए इमरान ने दावा किया कि भले ही विपक्ष सारे दांव आजमा ले, लेकिन उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं अंतिम बाल तक खेलूंगा और उन्हें एक दिन पहले चकित कर दूंगा, क्योंकि वे अब भी दबाव में हैं।'

मैंने अभी तक कोई पत्ता नहीं खोला

अविश्वास प्रस्ताव को गिराने का दावा करते हुए इमरान ने कहा, 'मेरा ट्रंप कार्ड यही है कि मैंने अभी तक कोई भी पत्ता नहीं खोला है। किसी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि मैं घर बैठ जाऊंगा। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और मुझे देना भी नहीं चाहिए।'

सेना से अच्‍छे रिश्‍तों की कही बात

इमरान ने दावा किया कि उनका सेना के साथ मधुर संबंध है। उन्होंने कहा, 'संवैधानिक तौर पर सेना की आलोचना गलत है। पाकिस्तान के लिए शक्तिशाली सेना बहुत जरूरी है। अगर सेना नहीं होती, तो देश तीन भागों में बंट चुका होता। राजनीतिक लाभ के लिए सेना की आलोचना नहीं की जानी चाहिए।' इमरान ने कहा, 'मैं अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा, चाहे सरकार गिर जाए। मैं लोगों और ऊपर वाले को धोखा नहीं दे सकता।' उन्होंने दावा किया उनकी पार्टी पीटीआइ की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।

जनरल बाजवा के सेवा विस्तार में इमरान ने जानबूझकर की देरी : शरीफ

प्रेट्र के अनुसार, नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया है कि इमरान ने वर्ष 2019 में जानबूझकर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार में देरी की थी, ताकि विवाद पैदा किया जा सके। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा ही सेना का सम्मान किया है, जबकि पीटीआइ इंटरनेट मीडिया पर सेना के खिलाफ अभियान चला रही है।

'इस्लामोफोबिया' संबधी बयान को गुलाम कश्मीर के नेता ने किया खारिज... 

गुलाम कश्मीर के निर्वासित नेता सरदार शौकत अली कश्मीरी ने इमरान द्वारा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआइसी) में दिए गए 'इस्लामोफोबिया' संबंधी बयान को खारिज कर दिया। इमरान ने कहा था कि नौ सिंतबर के आतंकी हमले के बाद इस्लामोफोबिया शब्द प्रचलन में आया और इसे रोका नहीं गया। कश्मीरी ने कहा, 'अगर हम आंखें बंद कर लेंगे, तो महसूस करेंगे कि कोई आतंकवाद का समर्थक ऐसा बयान दे रहा है। यूरोपीय देशों में इस्लामोफोबिया की घटनाएं नहीं होतीं। इमरान अपने अपराधों को छुपाने के लिए इस्लाम का सहारा लेते हैं।'