CG महिला स्टाफ को लिखा I love You: WhatsApp में बाबू ने महिला स्टाफ को लिख भेजा I love You.... गलती के बदले बाबू को मिल गया ईनाम!.... कुछ दिनों तक सस्पेंड.... अब शिक्षा विभाग में हुए पदस्थ.... शाखा प्रभारी भी नियुक्त......

CG महिला स्टाफ को लिखा I love You: WhatsApp में बाबू ने महिला स्टाफ को लिख भेजा I love You.... गलती के बदले बाबू को मिल गया ईनाम!.... कुछ दिनों तक सस्पेंड.... अब शिक्षा विभाग में हुए पदस्थ.... शाखा प्रभारी भी नियुक्त......

बालोद 29 सितंबर 2021। अपने ही स्कूल में पदस्थ एक महिला सहायक ग्रेड 3 को बाबू सहायक ग्रेड 2 ने व्हाट्सएप में आई लव यू लिखकर मैसेज कर दिया। अपने स्कूल के एक महिला स्टाफ को व्हाट्सएप पर आई लव यू मैसेज करने पर बाबू को निलंबन किया गया था। अब बाबू की नियुक्ति जिला शिक्षा विभाग के दफ्तर में ही हो गई है और यहां के एक शाखा के प्रभारी बन बैठे हैं। बालोद जिले के शिक्षा विभाग में इस बाबू की नियुक्ति चर्चा का विषय बनी हुई है। आई लव यू मैसेज करने पर पीड़िता सहित सामूहिक रूप से शिक्षकों ने उक्त बाबू के खिलाफ शिकायत की थी।

बाबू द्वारा की गई उक्त हरकत का स्क्रीनशॉट शिक्षा विभाग के कुछ ग्रुप में वायरल भी हो रहा है कि आखिर यह क्या चल रहा है। गलती के बदले एक बाबू को इनाम मिल गया। नाम मात्र कुछ दिनों के लिए निलंबन हुआ और निलंबन में उसे स्कूल से हटाकर दूसरे स्कूल भी अटैच किया गया था। लेकिन उस कार्यवाही के बदले बाबू को इनाम भी मिल गया। अब उसकी नियुक्ति जिला शिक्षा विभाग के दफ्तर में ही हो गई है और यहां की एक शाखा के प्रभारी बन बैठे हैं। संबंधित विभाग के कुछ अधिकारियों से जानकारी लिए तो यह कहा गया कि पीड़िता शिक्षिका व शिक्षकों के समूह द्वारा शिकायत की गई थी। 

इसमें दो-तीन दिनों का निलंबन हुआ फिर बहाली भी हो गई। फिर आगे महिला के द्वारा और कोई कार्यवाही की मांग नहीं की गई। ना ही कोई कार्रवाई के लिए दबाव बनाया गया। जिसके बाद मामला शांत हो गया। अपने ही स्कूल में पदस्थ एक महिला सहायक ग्रेड 3 को बाबू सहायक ग्रेड 2 के द्वारा आई लव यू, अंग्रेजी में लिखकर मैसेज किया गया था। जिस पर नाराजगी जताते हुए महिला द्वारा उसे खरी-खोटी सुनाई गई थी व यह भी चेतावनी दी गई थी कि अब आगे क्या होगा देखना। 

जिसके बाद फिर मामले में शिकायत हुई थी। शिकायत का ज्यादा कुछ असर नहीं हुआ। कुछ दिनों का निलम्बन हुआ। बहाली हुआ और अब ऐसे विवादित स्टाफ को जिला शिक्षा विभाग के अफसरों ने अपने ही कार्यालय में पदस्थ करवा दिया। महिला द्वारा शिकायत पत्र में उक्त बाबू पर विगत 3 साल से वाट्सएप पर अश्लील मैसेज करने का संगीन आरोप लगाया गया था। अब इन दिनों जिला शिक्षा विभाग के अफसरों की कार्यशैली चर्चा में बनी हुई है।