मस्तूरी ब्लाक के छोटे से गांव के निवासी है बैरिस्टर पटेल इनकी बांसुरी की धुन हारमुनियम और गीतों ने क्षेत्र में बनाई इनकी अलग पहचान यूट्यूब में भी मिल जायेंगे इनके कई गाने पढ़े पूरी खबर




वैसे तो हमारे छत्तीसगढ़ को कलाकारों का घर कहा जाता है हमारे छत्तीसगढ़ में डांसर से लेकर गायक अभिनेता अभिनेत्री और हास्य कलाकारों से भरा हुआ है पर आज हम आप लोगों को एक ऐसे कलाकार से रूबरू करा रहे हैं जो एक छोटे से गांव में निवासरत है जिनका नाम बैरिस्टर पटेल है जो मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत मनवा के निवासी हैं पेसे से वह पंचायत सचिव है पर इनकी कलाकारी की चर्चा क्षेत्र में किसी से छिपी नहीं है इनके बहुत सारे गाने आपको यूट्यूब में भी मिल जाएंगे इनकी एक विशेषता यह भी है कि यह खुद गाना लिखते हैं और खुद गाते हैं इनको क्षेत्र में हरमोनियम मास्टर के नाम से भी जाना जाता है हारमोनियम में आसपास के गांव वाले इनसे सीखने के लिए इनके घर आते हैं और फ्री शिक्षा पाते है इतना ही नहीं जिस चीज में भगवान श्री कृष्ण जी को महारत हासिल थी बाँसुरी उसमें भी यह उस्ताद है आसपास के ग्रामीण बताते हैं कि आसपास जब कहीं रामायण होता है तो इनकी बांसुरी की धुन सुनने के लिए लोग कोसों दूर से आ कर घंटो घंटो इंतजार करते हैं जब यह बांसुरी बजाना शुरू करते हैं तो लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और बस सुनते ही रहते है जब तक बंद न हो बजना ऐसी है हमारे बैरिस्टर पटेल की कलाकारी