होटल में छापा: होटल में छात्रा के साथ रंगरलिया मना रहा था टीचर.... पुलिस ने कमरे से इस हालत में शिक्षक और छात्रा को दबोचा.... फिर जो हुआ.... छापेमारी से बाजार में हड़कंप.....

teacher Rangraliya girl student hotel police caught room condition interrogation

होटल में छापा: होटल में छात्रा के साथ रंगरलिया मना रहा था टीचर.... पुलिस ने कमरे से इस हालत में शिक्षक और छात्रा को दबोचा.... फिर जो हुआ.... छापेमारी से बाजार में हड़कंप.....

...

डेस्क। होटल में पुलिस ने छापा मारा। एक कमरे में शिक्षक और छात्रा को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। शिक्षक किसी प्राइमरी स्कूल में कार्यरत है और छात्रा मेरठ की रहने वाली है। पुलिस की छापेमारी से बाजार में हड़कंप मच गया। मेरठ जनपद में पल्लवपुरम थाना पुलिस शनिवार को एक होटल में छापा मारा। छापामारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरे से एक टीचर और छात्रा को रंगे हाथ दबोचा है। टीचर और छात्रा को कमरे से आपत्तिजनक हालत में दबोचा गया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

 

पकड़ा गया आरोपी एक आर्मी स्कूल का टीचर बताया जा रहा है, जबकि युवती को मेरठ कॉलेज की छात्रा बताया गया है। वहीं पुलिस की छापामारी से होटल के आसपास हड़कंप मचा है। उधर, पुलिस दोनों को थाने ले गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पल्लवपुरम पुलिस ने शनिवार को दुल्हैड़ा चौकी से कुछ दूरी पर बने होटल अभिनंदन में छापा मारा। पुलिस ने छापामारी के दौरान कमरा नंबर-208 से एक टीचर को छात्रा के साथ रंगरलियां मनाते हुए धर दबोचा।