क्षेत्र में बदहाल सड़कों के मरम्मत के लिए युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

क्षेत्र में बदहाल सड़कों के मरम्मत के लिए युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन...

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  - भाजयुमो जिला प्रशिक्षण प्रमुख विराट प्रताप सिंह के नेतृत्त्व में युवा मोर्चा भैयाथान  ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा ग्राम-झिलमिली से ग्राम-माड़र भकुरा, ग्राम-दर्रीपारा से ग्राम दनौली एवं ग्राम-नवापारा से कलुआ चौक तक सड़क जर्जर हो चुकी है,सड़क पर गड्ढे इतने हो गए हैं कि राहगीरों का चलना दूभर हो गया है,बड़ी गाड़ियां यहां से हिचकोले खाते हुए निकल रही है,वहीं मोटर साइकिल सवार लोगों को रोजाना जोखिम उठाना पड़ रहा है,सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं,राहगीरों को हर दिन दुर्घटना का खतरा रहता है,वर्तमान में तो सड़क की हालत बदतर हो गई है, दिन प्रतिदिन सड़क में गड्ढे ज्यादा होते जा रहें हैं। भाजपाइयों ने सड़क के मरम्मत या नवनिर्माण की मांग की है। इस दौरान अमन प्रताप सिंह, नितिन तिवारी, अजीत दुबे उपस्थित रहे।