CG- स्कूटी पर मटरगश्ती VIDEO: 4 सवारी बैठाकर वाहन चलाना पड़ा महंगा.... पुलिस ने की कार्यवाही.... लगाया जुर्माना.... पैरेंट्स को बेटों की करतूत भी बताई.... दो पहिया पर सवार थे 4 दोस्त.... देखिए VIDEO......

CG- स्कूटी पर मटरगश्ती VIDEO: 4 सवारी बैठाकर वाहन चलाना पड़ा महंगा.... पुलिस ने की कार्यवाही.... लगाया जुर्माना.... पैरेंट्स को बेटों की करतूत भी बताई.... दो पहिया पर सवार थे 4 दोस्त.... देखिए VIDEO......

...

रायपुर 15 दिसम्बर 2021। मरीन ड्राइव के पास 04 सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले मोटरसाइकिल चालक का वायरल वीडियो पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही की है। वायरल वीडियो का आईटीएमएस के माध्यम से नंबर ट्रेस कर चालानी कार्यवाही की गई। वायरल वीडियो की सूचना पर यातायात पुलिस कार्यवाही कर रही। मरीन ड्राइव में एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एनएल 2400 में चार सवारी बैठाकर घूमते हुए मुख्य मार्ग में देखे गए थे जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ।

साथ ही यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 9479191234 पर भी भेजा गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने पर यातायात पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिस पर आईटीएमएस के माध्यम से उसका नंबर ट्रेस किया गया और उसके पते पर जाकर उसको बुलाया गया और उसके पालको को भी सूचना दिया गया। जिस पर उसने चार सवारी चलना स्वीकार किया गया।

जिस पर मोटर यान अधिनियम के तहत 2500₹ का चालान काटा गया, उनके पालको  को भी बताया गया कि  वाहन चलाते समय अपने बच्चों पर निगरानी रखें। लगातार वायरल वीडियो पर यातायात पुलिस निगरानी रख रही है और उस पर कार्यवाही भी कर रही है। यातायात पुलिस रायपुर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, और यातायात पुलिस का सहयोग करें।

देखें वीडियो