GOOD NEWS: सरकार कर्मचारियों को जल्द दे सकती है खुशखबरी.... बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की रकम.... जानिए क्या है सरकार की ये नई योजना......
Good news government employees Retirement age amount pension increase plan Employees Retirement Age And Amount Of Pension




Employees Retirement Age And Amount Of Pension
केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees) के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि (employees Retirement age and amount of pension) बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। केन्द्र सरकार (central government) जल्द ही केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees) को खुशखबरी (Good News) दे सकती है। प्रधानमन्त्री के आर्थिक सलाहकार समिति ने ये सलाह भेजी है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि केन्द्रीय कर्मचारियों के उम्र में इजाफा किया जा सकता है। (Employees Retirement Age And Amount Of Pension)
प्रधानमन्त्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए। इस रिपोर्ट में इस बात को साफ तौर पर कहा गया है कि अगर सरकार रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाती है तो उसका फोकस स्किल डेवलपमेंट पर भी होगा। रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है। रिपोर्ट में इस बात को कहा गया है कि केन्द्र और राज्य सरकार इस तरह की नीति बनाए जिसमे कौशल विकास किया जाएगा। (Employees Retirement Age And Amount Of Pension)
इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए। समिति की रिपोर्ट ने इस बात का सुझाव दिया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को कम से कम 2 हज़ार रूपए मासिक तौर पर पैंशन देना होगा।आपको बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है।(Employees Retirement Age And Amount Of Pension)