CG- 'मुन्ना भाई' अरेस्ट: मास्क लगाकर भाई की जगह दे रहा था परीक्षा.... 10वीं क्लास का हिंदी का था एग्जाम.... ऐसे पकड़ाया 'मुन्ना भाई'.... जानिए कैसे हुआ खुलासा?......
Chhattisgarh class 10th exam Fake examinee arrested Munna Bhai




Chhattisgarh, class 10th exam, Fake examinee arrested
जांजगीर-चांपा। कक्षा 10वीं की परीक्षा (class 10th exam) में फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार (Fake examinee arrested) किया गया है। मास्क (mask) लगाकर भाई (Brother) की जगह परीक्षा (Examination) दे रहा था। ओपन स्कूल की परीक्षा (open school exam) में 'मुन्ना भाई' पकड़ा गया। 10वीं क्लास का हिंदी का एग्जाम (10th class hindi exam) था। मामला थाना जांजगीर (police station janjgir) जिला-जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) का है। शास.उ.मा.वि. जांजगीर क्रमांक 02 खोखरा भाठा ( मुनुन्द रोड) में राज्य ओपन हाई स्कुल परीक्षा 2022 के तहत हिन्दी विषय की परीक्षा प्रातः 08.30 बजे से पूर्वन्हः 11.45 बजे तक आयोजित था। (Chhattisgarh, class 10th exam, Fake examinee arrested)
जिसमें 79 परीक्षार्थी परीक्षा हेतु उपस्थित थे। कक्ष क्रमांक 08 में परीक्षा दे रहे 34 परीक्षार्थीओं की कमानुसार परीक्षा पर्यवेक्षक द्वारा नियमानुसार जांच किया जा रहा था। इसी दौरान कांशीदास पिता राजू दास मानिकपुरी उम्र 29 वर्ष जाति पनिका निवासी ठूठी पारा सरखो जो मास्क पहनकर परीक्षा दे रहा था। जब परीक्षा पर्यवेक्षक द्वारा कांशीदास का मास्क हटवा कर प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक का फोटो से उसका मिलान किया गया। फोटो एवं कांशी दास में अंतर पाया गया। कांशीदास परीक्षा पर्यवेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष द्वारा पुछताछ करने पर अपने छोटे भाई शंकरदास मानिकपुरी के स्थान पर स्वयं परीक्षा देना स्वीकार किया। (Chhattisgarh, class 10th exam, Fake examinee arrested)
रिपोर्ट प्राचार्य सह केन्द्राध्यक्ष द्वारा थाना जांजगीर में करने पर डां. अभिषेक पल्लव भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी रा.पु.से. चंद्रशेखर परमा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर जिला जांजगीर चांपा को अवगत कराकर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। सूपर्ण कार्यवाही में थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। (Chhattisgarh, class 10th exam, Fake examinee arrested)