*एक किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार ....*

संदीप दुबे

*एक किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार ....*

 

संदीप दुबे✍️✍️✍️

सूरजपुर  -   पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। सोमवार को मुखबीर की सूचना पर थाना रमकोला की पुलिस ने ग्राम बेदमी में वहीं के परसराम पिता पवन कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 10 हजार रूपये का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी रमकोला व उनकी टीम सक्रिय रही।