CG- लॉज में मिली ASI की लाश: एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.... इस मामले में हुआ था लाइन अटैच.... जांच में जुटी पुलिस.....

Chhattisgarh Crime News, ASI Body Found In Lodge, ASI Commits Suicide By Hanging दुर्ग. लॉज में एएसआई का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. एएसआई की लॉज में लाश मिलने से सनसनी मच गई है. लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है. दुर्ग के छावनी थाना क्षेत्र में ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

CG- लॉज में मिली ASI की लाश: एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.... इस मामले में हुआ था लाइन अटैच.... जांच में जुटी पुलिस.....
CG- लॉज में मिली ASI की लाश: एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.... इस मामले में हुआ था लाइन अटैच.... जांच में जुटी पुलिस.....

Chhattisgarh Crime News, ASI Body Found In Lodge, ASI Commits Suicide By Hanging

 

दुर्ग. लॉज में एएसआई का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. एएसआई की लॉज में लाश मिलने से सनसनी मच गई है. लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है. दुर्ग के छावनी थाना क्षेत्र में ASI ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. (Chhattisgarh Crime News, ASI Body Found In Lodge, ASI Commits Suicide By Hanging)

 

कुछ दिन पहले छावनी थाने से लाइन अटैच हुए ASI फारूक शेख (40 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छावनी पुलिस को सूचना मिली की उसने लॉज के कमरे में गमछे के सहारे पंखे के हुक से फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है. जांच के दौरान घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. (Chhattisgarh Crime News, ASI Body Found In Lodge, ASI Commits Suicide By Hanging)

 

पुलिस मामले की जांच कर रही है. मदर्स डे के दिन ASI फारूक ने बाइक सवार चार लड़कों को अपनी कार से टक्कर मार दी थी. इस मामले की जांच के दौरान ASI को लाइन अटैच कर दिया गया था. यह भी कहा जा रहा है कि फारूक का पारिवारिक विवाद भी चल रहा था. (Chhattisgarh Crime News, ASI Body Found In Lodge, ASI Commits Suicide By Hanging)

 

इससे वह तीन चार दिनों से घर नहीं जा रहा था और पावर हाउस स्थित सुविधा लॉज में ही रह रहा था. इसी लाज में फंदे पर लटकी उसकी लाश मिली. एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि एएसआई फारूक शेख छावनी थाने में पदस्थ था. वह दुर्ग पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहता था. (Chhattisgarh Crime News, ASI Body Found In Lodge, ASI Commits Suicide By Hanging)

 

एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि फारूक कुछ दिन से मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था. वह अक्सर सुविधा लॉज में रुकता था और घर भी नहीं जाता था. वह पिछले तीन चार दिनों से सुविधा लाज में ही रह रहा था. ASI ने सुसाइड क्यों किया इसके पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. (Chhattisgarh Crime News, ASI Body Found In Lodge, ASI Commits Suicide By Hanging)