लॉकडाउन ब्रेकिंग: 7 जून तक बढ़ाया गया संपूर्ण लॉकडाउन.... केवल इन्हें मिलेगी इजाजत.... जानें क्या है नई गाइडलाइन....

लॉकडाउन ब्रेकिंग: 7 जून तक बढ़ाया गया संपूर्ण लॉकडाउन.... केवल इन्हें मिलेगी इजाजत.... जानें क्या है नई गाइडलाइन....

नई दिल्ली। तमिलनाडु में लॉकडाउन 7 जून सुबह 6 बजे तक के लिए  बढ़ा गिया गया है। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच किराने के सामान की डिलीवरी की अनुमति होगी। इससे पहले तमिलनाडु में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था जिसे अब 7 जून कर गिया गया है। इस दौरान राज्य में दवा, दूध, पानी और समाचार पत्रों का वितरण जारी रखने की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के दौरान सभी जिलों में बागवानी विभाग स्थानीय निकायों के साथ मिलकर सब्जी और फल उपलब्ध करवाएगा।

 

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना के 33,361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.78 लाख हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में 474 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,289 हो गई। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 3,847 औरम मरीजों ने कोरोनो के कारण दम तोड़ दिया। 

 

आपको बता दें कि तमिलनाडु की सरकार ने चेन्नई के पास एचएलएल बायोटेक लिमिटेड के एकीकृत वैक्सीन कॉम्प्लेक्स (आईवीसी) को एक प्राइवेट पार्टी के साथ पिछले देनदारियों के बिना पट्टे पर चलाने का प्रस्ताव रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि वैक्सीन परिसर की संपत्ति राज्य सरकार को पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता के साथ और पिछले देनदारियों के बिना पट्टे पर सौंपा जाए।

 

स्टालिन ने पीएम मोदी से कहा कि राज्य सरकार द्वारा तुरंत एक उपयुक्त निजी भागीदार की पहचान की जाएगी और इसके बाद जल्द से जल्द वैक्सीन उत्पादन के काम को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। स्टालिन के मुताबिक, "प्लांट में काम शुरू होने के बाद केंद्र सरकार के लिए अपने निवेश का एक हिस्सा वसूल करने के लिए उपयुक्त वित्तीय व्यवस्था पर बाद में काम किया जा सकता है। उच्च क्षमता वाली वैक्सीन उत्पादन इकाई अप्रयुक्त पड़ी है।