बड़ा हादसा VIDEO: मंदिर में गिरी क्रेन... क्रेन से लटककर भगवान की मूर्तियों को पहना रहे थे माला... 4 लोगों की मौत... 9 गंभीर... मेले में मची भगदड़... देखें वीडियो.....

Three killed when a crane crashed in temple fest, Arakonam, Tamil Nadu

बड़ा हादसा VIDEO: मंदिर में गिरी क्रेन... क्रेन से लटककर भगवान की मूर्तियों को पहना रहे थे माला... 4 लोगों की मौत... 9 गंभीर... मेले में मची भगदड़... देखें वीडियो.....
बड़ा हादसा VIDEO: मंदिर में गिरी क्रेन... क्रेन से लटककर भगवान की मूर्तियों को पहना रहे थे माला... 4 लोगों की मौत... 9 गंभीर... मेले में मची भगदड़... देखें वीडियो.....

Three killed when a crane crashed in temple fest

Arakonam, Tamil Nadu: मंदिर में क्रेन गिरी गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. 9 लोग घायल हैं. तीन लोग क्रेन से लटककर भगवान मूर्तियों को माला पहना रहा थे. तभी क्रेन का कंट्रोल बिगड़ा और वह गिर गई. हादसा तमिलनाडु के अरक्कोणम स्थित मंडियाम्मन मंदिर में त्योहार के दौरान हुआ. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग क्रेन पर लटके हुए हैं. उनके हाथ में माला है, वे मूर्तियों को माला पहनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

इसी दौरन कंट्रोल बिगड़ने से क्रेन गिर गई. हादसे के बाद मंदिर में भगदड़ मच गई. कुछ लोगों ने क्रेन के नीचे दबे श्रद्धालुओं को निकालने की कोशिश की. पुलिस ने क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. किलवीथी में जुलूस द्रौपदी अम्मन उत्सव मनाया जा रहा था. ये त्यौहार पोंगल के बाद मनाया जाता है. मंदिर के चक्कर और देवी देवताओं को माला पहनाने के लिये क्रेन मंगाया गया था. 

इस दौरान श्रद्धालु क्रेन पर चढ़े हुए. तभी क्रेन असन्तुलित होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 9 लोग घायल हो गए. घायलों को तिरुवल्लुवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में एस. भूपालन (40), बी. जोतिबाबू (17), के. मुथुकुमार (39) और चिन्नासामी (60) की मौत हो गई.