Girl Waving Gun: चलती बाइक पर खड़े होकर बन्दूक लहराती दिखी लड़की, अब पुलिस ने कर दिया कुछ ऐसा, देखें विडियो...
Girl Waving Gun: The girl was seen waving a gun while standing on a moving bike, now the police has done something like this, watch the video... Girl Waving Gun: चलती बाइक पर खड़े होकर बन्दूक लहराती दिखी लड़की, अब पुलिस ने कर दिया कुछ ऐसा, देखें विडियो...




Bihar Viral Video:
नया भारत डेस्क : तमाम प्रतिबंधों के बावजूद ‘ओवर-द-टॉप’ रोमांच चाहने वाले लोग हमेशा पटना के दीघा-गायघाट जेपी गंगा पथ पर स्टंट करने के अवसरों की तलाश में रहते हैं. इसे जिसे ‘मरीन ड्राइव’ भी कहा जाता है. अब सामने आए एक वीडियो में एक बाइक सवार को अपने दोपहिया वाहन को तेज गति से चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि पीछे बैठी एक लड़की दोनों हाथों में बंदूकें पकड़कर हवा में लहरा रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. (Girl Waving Gun)
कार्रवाई करेगी पुलिस
वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पटना के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. शर्मा ने कहा कि हम बाइक के पंजीकरण नंबर की पहचान कर ली है और अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. ऐसी ही घटना कुछ महीने पहले हुई थी, जब पटना के ‘मरीन ड्राइव’ में एक लड़की बाइक पर बंदूक लहरा रही थी. (Girl Waving Gun)
पहले लगा था 34 हजार रुपये का जुर्माना
बाद में पटना पुलिस ने उसे लोहानीपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. जांच के दौरान पता चला कि लड़की ने बंदूक की आकृति वाला लाइटर पकड़ रखा था. 34,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और उसकी बाइक का पंजीकरण भी एक साल के लिए रद्द कर दिया गया था. (Girl Waving Gun)
यहां देखिए वीडियो-