CG ब्रेकिंग: बेटा करता रहा अत्याचार.... नाबालिग को शादी का झांसा देकर बार-बार बनाया संबंध.... मारपीट कर निकाला घर से.... बाप देता रहा साथ.... फिर जो हुआ.... बाप-बेटे गिरफ्तार.....




मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया। जब नाबालिग ने शादी की बात की तो उसे जान से मारने की धमकी देकर और उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस मामले में हैरान करने वाली बात यह रही है कि पूरे मामले में आरोपी का साथ उसके पिता ने भी दिया है। बता दें छत्तीसगढ़ में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
इस बार मामला मुंगेली जिले से आया है। यहां बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग की परिजनों ने 4 जुलाई को लालपुर थाना में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर गांव के ही युवक सोनू मिरी ने शारीरिक संबंध बनाया है। उन्होंने बताया था कि इस काम में उसके पिता देवन प्रसाद मिरी नें भी सहयोग किया है।
इसके अलावा आरोपी ने नाबालिग को शादी की बात कहकर अपने घर पर ही रख लिया था। लेकिन जब नाबालिग शादी की बात कहने लगी तो आरोपी उसके साथ मारपीट करना लगा। पीड़िता ने बताया कि मारपीट के अलावा उसे जान से मारने की धमकी भी दी और घर से ही निकाल दिया। मामला मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के लालपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।