महिला IPS पर FIR: IPS अफसर के खिलाफ FIR दर्ज.... इस मामले में बड़ी कार्रवाई.... 1988 बैच की है अधिकारी.... जानिए क्या है प्रकरण......
FIR registered against IPS officer The FIR has been registered on the basis of the report of committee




...
पुणे। महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी और शहर की पूर्व पुलिस प्रमुख रश्मि शुक्ला के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। रश्मि शुक्ला पर वर्ष 2015 से 2019 के बीच नेताओं की गैर-कानूनी तरीके से कथित फोन टैपिंग का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि रश्मि शुक्ला के खिलाफ यह प्राथमिकी तीन-सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई है। रश्मि शुक्ला मार्च 2016 से वर्ष जुलाई 2018 तक पुणे की पुलिस आयुक्त थीं और इस समय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर हैदराबाद में तैनात हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘रश्मि शुक्ला के खिलाफ यहां के बूंद गार्डन थाने में कथित रूप से फोन टैपिंग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वर्ष 2021 में महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान एक सदस्य के सवाल के जवाब में वर्ष 2015 से वर्ष 2019 के बीच नेताओं के फोन की कथित गैर-कानूनी टैपिंग के आरोपों की जांच के लिए तत्कालीन डीजीपी संजय पांडेय की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी।’’
बयान में कहा गया, ‘‘हाल में समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें कहा गया है कि पुणे में पुलिस आयुक्त रहने के दौरान रश्मि शुक्ला ने गैर-कानूनी तरीके से फोन टैप किए। इसलिए उनके और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’