Business Ideas : शुरू करे जबरदस्त कमाई वाला ये बिज़नेस ! एक पेड़ से कमा लेंगे 6 लाख रूपये, जानिए खेती का तरीका, और कैसे करें शुरूआत...

Business Ideas: Start this big earning business! You will earn 6 lakh rupees from one tree, know the method of farming, and how to start. Business Ideas : शुरू करे जबरदस्त कमाई वाला ये बिज़नेस ! एक पेड़ से कमा लेंगे 6 लाख रूपये, जानिए खेती का तरीका, और कैसे करें शुरूआत...

Business Ideas : शुरू करे जबरदस्त कमाई वाला ये बिज़नेस ! एक पेड़ से कमा लेंगे 6 लाख रूपये, जानिए खेती का तरीका, और कैसे करें शुरूआत...
Business Ideas : शुरू करे जबरदस्त कमाई वाला ये बिज़नेस ! एक पेड़ से कमा लेंगे 6 लाख रूपये, जानिए खेती का तरीका, और कैसे करें शुरूआत...

Farming Business Ideas :

 

नौकरी से ही पैसा नहीं खेती के जरिए भी लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं, आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं, जहां आप हर साल लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी हमेशा डिमांड बनी रहती है। आज कई पढ़े लिखे लोग खेती किसानी की ओर मुड़ कर लाखों रूपये आराम से कमा रहे हैं। खेती से जुड़े कारोबार के लिए सरकार सहायता भी कर रही है। आज हम आपको अदरक की खेती (Ginger Farming) करने का आइडिया दे रहे हैं। 

जिसका इस्तेमाल चाय से लेकर सब्जी, अचार तक में इस्तेमाल होता है। सालभर अच्‍छी मांग के बने रहने के साथ ही शानदार कीमत भी मिल है। इसकी सर्दियों में जबरदस्‍त डिमांड रहती है। इसके साथ पूरे साल ठीकठाक मांग बनीs रहती है। इसमें आप नौकरी से ज्‍यादा मुनाफा (profitable business) कमा सकते हैं। (Farming Business Ideas)

कैसे की जाए अदरक की खेती?

अदरक की खेती बारिश के पानी निर्भर करती है। इसकी खेती अकेले या पपीता और दूसरी बड़े पेड़ों वाली फसलों के साथ भी की जा सकती है। एक हेक्टेयर में बुआई के लिए 2 से 3 क्विंटल तक बीज की जरूरत पड़ती है। अदरक की खेती को बेड़ बनाकर करना चाहिए। इसके अलावा बीच में नालियां बनाने से पानी भी आसानी से निकल जाता है। पानी रुकने वाले खेतों में अदरक की खेती नहीं करनी चाहिए। अदरक की खेती के लिए 6-7 पीएच वाली जमीन बेहतर मानी जाती है। अदरक की पिछली फसल के कंद का इस्तेमाल किया जाता है। (Farming Business Ideas)

अदरक बुवाई का तरीका :

अदरक की बुवाई करते समय कतार से कतार की दूरी 30-40 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 25 से 25 सेंटीमीटर होना चाहिए। इसके अलावा बीच कंदों को चार से पांच सेंटीमीटर गहराई में बोने के बाद हल्की मिट्टी या गोबर की खाद से ढक देना चाहिए। (Farming Business Ideas)

कितना आएगा खर्च :

अदरक की फसल को तैयार होने में 8 से 9 महीने का समय लग सकता है। एक हेक्टेयर में अदरक की पैदावार 150 से 200 क्विंटल तक हो जाती है। एक हेक्टेयर में अदरक की खेती में करीब 7-8 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। (Farming Business Ideas)

कितनी होगी कमाई :

अगर अदरक से कमाई की बात करें तो एक हेक्टेयर में अदरक की पैदावार 150-200 क्विंटल हो सकती है। बाजार में अदरक करीब 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। यदि इसे 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से माने तो एक हेक्टेयर में 25 लाख रुपये तक की आसानी से कमाई हो जाएगी। (Farming Business Ideas)