Electric Honda Activa - आ रहा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और OLA से सीधी टक्कर ! जानें कब होगी लॉन्च?

Electric Honda Activa - Upcoming Honda Activa Electric, a direct competition with Bajaj Chetak and OLA! Know when will it be launched? Electric Honda Activa - आ रहा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और OLA से सीधी टक्कर ! जानें कब होगी लॉन्च?

Electric Honda Activa - आ रहा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और OLA से सीधी टक्कर !  जानें कब होगी लॉन्च?
Electric Honda Activa - आ रहा होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और OLA से सीधी टक्कर ! जानें कब होगी लॉन्च?

Electric Honda Activa :

 

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए 2023 तक इस सेगमेंट में एंट्री करने का फैसला किया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी HMSI अब तक अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर खामोश रही है.

Electric Honda Activa - आ रहा है 'फ्यूचरिस्टिक' इलेक्ट्रिक Honda Activa! जानें कब होगा लॉन्च?
photo by google

HMSI ने साफ कर दिया है कि कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल यानी 2023 में लॉन्च करने वाली है। नाम का खुलासा किए बिना यह भी कहा जा रहा है कि आने वाला होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के बेहद लोकप्रिय एक्टिवा स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार होगा। आपको बता दें, एक्टिवा भारत में होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। (Electric Honda Activa)

एचएमएसआई के अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने कहा कि उत्पादों और प्रौद्योगिकी के लिए, एचएमएसआई होंडा मोटरसाइकिल कंपनी को भारतीय आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के लिए जापानी इंजीनियरों के सहयोग से एक टीम बनाने की प्रक्रिया में है। (Electric Honda Activa)

अपनी मिड-सेगमेंट मोटरसाइकिल CB500F को लॉन्च करते हुए, उन्होंने कहा, “पिछले छह महीनों में, हमने जापान में अपनी टीम के साथ गंभीर चर्चा की है, जहाँ हम लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटरों का एक समूह चला रहे हैं। अध्ययन और अब हम अपने जापानी इंजीनियरों की मदद से वास्तविक विकास चरण शुरू करने के लिए तैयार हैं।”(Electric Honda Activa)