CG- वैक्सीन से बचने बुजुर्ग का भारी ड्रामा VIDEO: रजाई ओढ़ी.... पड़ोसी के घर भागा.... जबरदस्ती की तो जोर-जोर से गाने लगा, 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहाँ तुम कहाँ'.... ग्राम सचिव गोद में लेकर केंद्र गया.... देखिए पूरा VIDEO......

CG- वैक्सीन से बचने बुजुर्ग का भारी ड्रामा VIDEO: रजाई ओढ़ी.... पड़ोसी के घर भागा.... जबरदस्ती की तो जोर-जोर से गाने लगा, 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहाँ तुम कहाँ'.... ग्राम सचिव गोद में लेकर केंद्र गया.... देखिए पूरा VIDEO......

....

जांजगीर-चाम्पा 18 दिसंबर 2021। टीकाकरण के दौरान टीका से बचने एक बुजुर्ग बच्चे की तरह भागने लगा। वैक्सीनेशन टीम ने बुजुर्ग को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ में ही आते ही बुजुर्ग जोर-जोर से 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहाँ' गाना गाने लगा। टीकाकरण को लेकर गांव-गांव में अब भी भ्रांतियां फैली है। वैक्सीनेशन टीम मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाठा गांव पहुंची थी। जांजगीर में एक व्यक्ति ने वैक्सीन से बचने के लिए तमाम जतन किए। फिर परिजनों की सहमति से ग्राम सचिव उसे किसी तरह गोद में लेकर टीकाकरण सेंटर जाने लगा।

बच्चों की तरह मचलते गाने लगा, 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां।' मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत भांटा में टीकाकरण अभियान के तहत शिविर लगाया गया था। इसको लेकर ग्राम सचिव रामनाथ यादव कुछ लोगों के साथ गांव में भ्रमण कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि गांव का ही रहने वाला सुखीराम खड़िया वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है। इस पर वह सुखीराम के घर पहुंचे। उन्होंने और परिवार के सदस्यों ने भी उसे समझाने का प्रयास किया। इस दौरान सुखीराम ने बहाना बनाना शुरू कर दिया। 

पहले तो बुखार होने की बात कहते हुए रजाई ओढ़कर सोने का नाटक करने लगा। इस पर परिजनों ने उससे बहाना नहीं बनाने की बात कही, तो वहां से भागकर दूसरे के घर में जाकर छिप गया। इसके बाद परिजनों के साथ ग्राम सचिव भी वहां पहुंच गए। परिजनों की सहमति से ग्राम सचिव ने उसे गोद में उठा लिया और टीकाकरण के लिए ले जाने लगे, तो उसने बच्चों की तरह मचलना शुरू कर दिया। ग्राम सचिव उसे गोद में लेकर टीकाकरण केंद्र जाने लगे तो सुखीराम ने गाना शुरू कर दिया, 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां।'

देखें वीडियो