Ek Villain Returns : 'एक विलेन रिटर्न्स' से अर्जुन कपूर-जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक हुआ आउट, तारा सुतारिया-दिशा पाटनी का दिखा जबरदस्त अंदाज...
Ek Villain Returns: Arjun Kapoor-John Abraham's first look from 'Ek Villain Returns' out, Tara Sutaria-Disha Patni's awesome style... Ek Villain Returns : 'एक विलेन रिटर्न्स' से अर्जुन कपूर-जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक हुआ आउट, तारा सुतारिया-दिशा पाटनी का दिखा जबरदस्त अंदाज...
Ek Villain Returns :
अर्जुन कपूर ने फिल्म से अपना पोस्टर शेयर किया है. इसमें वह काफी इंटेंस और डार्स दिख रहे हैं. उन्होंने हाथ में एक मास्क लिया हुआ है. अर्जुन कपूर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,”विलेन की दुनिया में, हीरो का अस्तित्व नहीं है. एक विलेन 8 साल बाद आ रहा है. जॉन अब्राहम ने भी ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का पोस्टर शेयर किया है. इसमें वह एक स्माइली वाले मास्क से अपना चेहरा ढका हुआ था. (Ek Villain Returns)
जॉन अब्राहम ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर की तरह कैप्शन लिखा है. उन्होंने अपने कैप्शन के जरिए बताया कि फिल्म 29 जुलाई को 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में तारा सुतारिया भी लीड रोल में हैं. उन्होंने भी फिल्म से अपना लुक अनवील किया है.
तारा सुतारिया ने अपना लुक रिवील कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. उन्होंने फैंस से तैयार रहने के लिए भी कहा है. दिशा पाटनी ने भी फिल्म से अपने लुक को अनवील किया है. वह हाथ में मास्क पकड़े हुए हैं औऱ उससे अपना आधे से ज्यादा चेहरा छुपाए हुए हैं. (Ek Villain Returns)
दिशा पाटनी का फिल्म से ये लुक देखकर टाइगर श्रॉफ ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने फायर और आंखों में प्यार भरे इमोजी के साथ ‘वोह्ओ’ लिखा है. (Ek Villain Returns)
Sandeep Kumar
