Disha Patani Bold Look : Disha Patani रेड कलर की सिजलिंग बॉडीकॉन में ढाया कहर, कराया ऐसा हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख बढ़ गया इन्टरनेट का पारा- देखें तस्वीरें...
Disha Patani Bold Look: Disha Patani wreaked havoc in red color sizzling bodycon, did such a hot photoshoot, the internet went crazy after seeing the pictures - see pictures... Disha Patani Bold Look : Disha Patani रेड कलर की सिजलिंग बॉडीकॉन में ढाया कहर, कराया ऐसा हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख बढ़ गया इन्टरनेट का पारा- देखें तस्वीरें...




Disha Patani Bold Look :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में वैलेंटाइन वीक से पहले फोटोशूट कराया है, जिसमें दिशा पाटनी रेड आउटफिट में नजर आई हैं. बता दें कि दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किया है. रेड आउटफिट में हुए इस फोटोशूट से नजर हटा पाना काफी मुश्किल है. इन फोटोज को देखने के बाद आपका दिल धक-धक करने लगेगा. रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा सिजलिंग लग रही हैं. (Disha Patani Bold Look)
हॉट और ग्लैमरस दिशा पाटनी आए दिन वे अपनी सिलजिंग पोस्ट से सोशल मीडिया का पारा हाई करती रहती हैं. इस रेड ड्रेस में लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा है और कैमरे के सामने सेक्सी पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही दिशा के फैंस उनकी हॉटनेस और ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (Disha Patani Bold Look)