CG ब्रेकिंग: सूर्यकांत की रिमांड नहीं मिली, IAS और कोल कारोबारियों को भी नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने सभी को और एक दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा, कल फिर होगी सुनवाई.....
ED does not get Suryakant Tiwari remand, IAS and coal traders also did not get bail, court sent everyone on judicial remand for one more day, hearing will be held again tomorrow रायपुर। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया. रिमांड पर देने की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की मांग स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी. मनी लान्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और IAS समीर विश्नोई को एक दिन और ED की रिमांड पर रहना पड़ेगा.




ED does not get Suryakant Tiwari remand, IAS and coal traders also did not get bail, court sent everyone on judicial remand for one more day, hearing will be held again tomorrow
रायपुर। कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया. रिमांड पर देने की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की मांग स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी. मनी लान्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और IAS समीर विश्नोई को एक दिन और ED की रिमांड पर रहना पड़ेगा.
ईडी ने स्पेशल कोर्ट से सूर्यकांत की 2 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने एक दिन की ही मंजूरी दी. मामले में कल फिर सुनवाई होगी. इसमें ईडी अपना जवाब पेश करेगी. शुक्रवार को फिर इस मुद्दे पर कोर्ट में बहस होगी. जमानत के लिए आवेदन पर बहस के बाद कोर्ट ने नामंजूर कर दिया. तीनों को फिर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है. सूर्यकांत तिवारी की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया.