CG- मिशन राहुल को बचाना है LIVE: सो गया मासूम.... रोबोट से बाहर निकालने की गतिविधियां नही की जा रही फिलहाल.... आपात चिकित्सा व्यवस्था की गई.... कोरबा, झारखंड से भी खदान एक्सपर्ट बुलाए गए.... देखें वीडियो......
Rahul fell asleep Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE innocent fell borewell रायपुर 12 जून 2022। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। जिला प्रशासन द्वारा आपात चिकित्सा व्यवस्था की गई है।




Save Rahul Campaign, Chhattisgarh Mission Save Rahul LIVE, Rescue of innocent who fell in borewell
रायपुर 12 जून 2022। जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। जिला प्रशासन द्वारा आपात चिकित्सा व्यवस्था की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित टीम मौजूद है। ऑक्सीजन के पर्याप्त सिलेंडर रखे गए हैं। फायर ब्रिगेड भी मौजूद है। अतरिक्त जेसीबी, पोकलेन ,हाइवा भी मंगाए गए हैं। कोरबा, झारखंड से भी खदान एक्सपर्ट और कई मशीने ड्रिल तथा अन्य कार्य के लिए मंगाई गई है। (Chief Minister once again spoke to Rahul's family and consoled them)
देखे अभी के Lattest 2 Exclusive Video
VIDEO 1)
VIDEO 2)
बच्चे के सो जाने की वजह से रोबोट से बाहर निकालने की गतिविधियां फिलहाल नही की जा रही है। गड्ढे में ड्रिल मशीन को उतारा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्थलगांव से फिर जांजगीर-चांपा कलेक्टर के मोबाइल पर वीडियो कॉल करके मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में 11 वर्षीय बालक राहुल साहू को बोरवेल से निकालने के लिए चल रहे रेसक्यू ऑपरेशन की प्रगति और राहुल के स्वास्थ्य जानकारी ली। राहुल एक बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसा है। मुख्यमंत्री ने राहुल के परिजनों से भी बात की। ("Hold on to faith, patience and prayers, we are taking every possible step to bring Rahul back home safely", said Chief Minister)
उन्होंने परिजनों को चिंतित न होने और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने राहुल के परिजनों से कहा कि धीरज बनाए रखें, राहुल को सुरक्षित वापस निकालने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, पूरा विश्वास है कि राहुल सुरक्षित वापस आएगा। मुख्यमंत्री ने राहुल के फूफा बजरंग साहू की उपस्थिति में दादी श्याम बाई साहू से बात की। उन्होंने रोबोट के माध्यम से रेस्क्यू करने और अन्य विकल्प भी रेस्क्यू के लिए तैयार रहने की बात कही। मुख्यमंत्री ने रोबोट के संचालक महेश अहीर और उनके पिता से भी बात की। (On a video call with Janjgir-Champa Collector, Chief Minister inquired about the progress of rescue operation and Rahul's health condition)
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल में बोरवेल में हो रहे रेस्कयू, खुदाई के काम को भी देखा। गुजरात के अमरेली से आए रोबोट संचालक महेश अहीर ने राहत और बचाव के संबंध में अपनी बातें रखी। उन्होंने बताया कि अभी तक कई डेमो कर चुके है। इसके अलावा 3 रेस्कयू भी किया है। इनके साथ इनके पिताजी ऊका भाई अहीर भी साथ आये है। मुख्यमंत्री ने भी रोबोट और इसके संचालन की प्रक्रिया वीडियो कॉल से देखी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री .जय सिंह अग्रवाल ने भी पिहरीद के घटनाक्रम की जानकारी ली।