CG- छात्रा की मौत: उल्टी दस्त से पीड़ित 39 छात्राएं एडमिट... आरओ एवं वाटर कूलर खराब होने की वजह से नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की तबीयत खराब.......
Chhattisgarh Girl Student Death, 39 Girl Students Admit दुर्ग। रस्तोगी कॉलेज में आवासीय छात्रावास में छात्राओं की उल्टी दस्त होने की शिकायत के बाद हाईटेक अस्पताल में भर्ती किया गया। आरओ एवं वाटर कूलर खराब होने की वजह से रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की तबीयत खराब हुई। 39 छात्राएं एडमिट है। एक छात्रा की मृत्यु भी हुई है। सूचना मिलने पर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव हाइटेक हॉस्पिटल पहुंचे।




Chhattisgarh Girl Student Death, 39 Girl Students Admit
दुर्ग। रस्तोगी कॉलेज में आवासीय छात्रावास में छात्राओं की उल्टी दस्त होने की शिकायत के बाद हाईटेक अस्पताल में भर्ती किया गया। आरओ एवं वाटर कूलर खराब होने की वजह से रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की तबीयत खराब हुई। 39 छात्राएं एडमिट है। एक छात्रा की मृत्यु भी हुई है। सूचना मिलने पर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव हाइटेक हॉस्पिटल पहुंचे।
इससे पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जानकारी दी थी एवं उनकी टीम ने भी मौके पर पहुंच कर छात्राओं की तबीयत की स्थिति जानी थी। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं की जांच के निर्देश दिए थे। जांच में पाया गया कि वाटर कूलर और आरओ खराब स्थिति में थे जिसकी वजह से पानी खराब था और छात्राओं की तबीयत खराब हुई।
जांच में पाया गया कि पानी खराब होने की वजह से छात्राओं की तबीयत खराब हुई। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। एक छात्रा की मृत्यु भी हुई है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।