डीपीओ व सीडीपीओ के द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का किया जा रहा दुरुपयोग ... सभापति दुर्गा सन्तोष सारथी

संदीप दुबे✍️✍️✍️

डीपीओ व सीडीपीओ के द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का किया जा रहा दुरुपयोग ... सभापति दुर्गा सन्तोष सारथी
डीपीओ व सीडीपीओ के द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का किया जा रहा दुरुपयोग ... सभापति दुर्गा सन्तोष सारथी

नयाभारत  
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान  -  जिला पंचायत सदस्य व स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के सभापति दुर्गा संतोष सारथी ने डीपीओ व सीडीपीओ के ऊपर सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का सही ढंग से संचालन न करने का आरोप लगाते हुए उनको हटाने की मांग की है।

  ज्ञात हो कि सूबे के मुख्यमंत्री जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थे।कार्यक्रम में उनसे मिलकर जिला महिला बाल विकास अधिकारी चंद्रवेश सिंह सिसोदिया व भैयाथान के महिला बाल विकास अधिकारी गौरव सिंह गहरवार पर शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की सही क्रियान्वयन नही कराने का आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निर्धन कन्याओं को उपहार स्वरूप समान का  वितरण सही ढंग से नही किया गया है।आंगनवाड़ी में बर्तन वितरण भी नही किया गया है।जिससे कार्यकर्ता अपने घर से बर्तन लाकर उपयोग कर रहे हैं।आंगनवाड़ी केंद्रों के रंग रोगन हेतु 6 हजार रुपए प्रति आंगनवाड़ी के केंद्र शासन के द्वारा दिया गया था जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र के सामने दीवाल को पोताई कराकर बिना बिल वाउचर के राशि का आहरण कर पैसे की बंदरबाट कर दिया गया है।जिसकी शिकायत मेरे द्वारा करने के बाद भी मनमानी तरीके से राशि आहरण कर लिया गया। वही जिले में गर्म भोजन का संचालन डीपीओ एवं सीडीपीओ के माध्यम से ऑगनवाडी के कार्यकर्ताओं के द्वारा संचालित किया जाता है जो महज कागजो पर ही संचालित हो रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि सीडीपीओ ने ऑगनवाडी कार्यकर्ताओ के हौसले इतने बुलंद कर दिए कि कोई भी जनप्रतिनिधि आंगनवाड़ी केंद्र का अगर जांच करने गया तो चप्पल से मारकर खदेड़ने की बात कही है।वही अधिकारी द्वय के मनमानी रवैये से नाराज जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र सौपकर हटाने की मांग की है।