ए आई सी एफ (छत्तीसगढ़ स्टेट) स्कूल्स चेस सिलेक्शन टूर्नामेंट 17 जून से....................... चयनित 6 खिलाड़ियों को ओलम्पियाड विजिट करने का मिलेगा मौका.....................




.......मनेंद्रगढ़.......। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के निर्देशन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला शतरंज संघ व उदयाचल के संयुक्त तत्वावधान में 17 जून से 19जून तक 44 वां चेस ओलम्पियाड विजिट हेतु अंडर 15 आयु समूह के स्कूली बच्चों के लिए ए आई सी एफ( छत्तीसगढ़ स्टेट) स्कूल्स चेस सिलेक्शन टूर्नामेंट का आयोजन उदयाचल गंज लाइन राजनांदगांव में किया जा रहा है।
..... संतोष कुमार जैन अध्यक्ष महेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ........ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य चयन स्पर्धा के माध्यम से चेन्नई के महाबलीपुरम में आयोजित होने जा देश की सबसे बड़ी शतरंज स्पर्धा चेस ओलम्पियाड के विजिट के लिए बालक व बालिका वर्ग से अलग-अलग विजेता व उपविजेता का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों से भी एक बालक व एक बालिका का चयन किया जाना है। इस तरह से छत्तीसगढ़ से जाने वाली टीम में 6 खिलाड़ी तीन बालक व तीन बालिकाएं शामिल होंगी।
चयनित खिलाडियों को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की ओर से चेन्नई में तीन दिनों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था, ग्रैंडमास्टरों के साथ साइमल टेनियस खेलने का मौका,शतरंज का विशेष प्रशिक्षण, फ़ोटो सेशन में शामिल होने जैसे अनेक अवसर प्रदान किये जायेंगे तथा प्रति खिलाड़ी 2000 रुपये की दर से यात्रा भत्ता भी प्रावधान रखा गया है।
इस चयन स्पर्धा में चेस इन स्कूल्स के खिलाड़ियों के अलावा छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के अंडर 15 केटेगरी के स्कूली बच्चे निशुल्क भाग ले सकेंगे जिनका ए आई सी एफ से वर्ष 2022-23 के लिए खिलाड़ी के रूप में पंजीयन हो।
इसके अलावा 1 जनवरी 2007 या इसके बाद के जन्म का जन्मप्रमाण पत्र व अध्ययनरत स्कूलो का बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी खिलाडियों को प्रतियोगिता में खेलने से पूर्व अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा जारी प्रास्पेक्टस में दिए गए गूगल फार्म को ऑनलाइन सबमिट कर खिलाड़ी इस स्पर्धा में सीधे प्रवेश ले सकते है। उक्त स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्वीस लीग पद्धति से रेपिड फार्मेट पर 9 चक्रों में खेला जाएगा ।
प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों को लिए निशुल्क डारमेट्री की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।उक्त स्पर्धा में प्रथम 25 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल व इ सर्टिफिकेट प्रदाय किये जायेंगे। प्रतियोगिता संबंधी किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए खिलाड़ी राज्य सचिव हेमन्त खुटे व सीनियर नेशनल आर्बिटर आशुतोष साहू से ले सकते हैं।