CG - सहकर्मी ने किया महिला से रेप: गौठान और लॉज मे जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध, बलात्कार के बाद जान से मारने की धमकी, फिर हुआ ये....

Colleague raped a woman, Forced physical relations in Gauthan and lodge, threatened to kill after rape

CG - सहकर्मी ने किया महिला से रेप: गौठान और लॉज मे जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध, बलात्कार के बाद जान से मारने की धमकी, फिर हुआ ये....
CG - सहकर्मी ने किया महिला से रेप: गौठान और लॉज मे जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध, बलात्कार के बाद जान से मारने की धमकी, फिर हुआ ये....

Chhattisgarh Crime News 

Rajnandgaon: महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला को घटना के संबंध मे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। गौठान व लॉज में घटना को अंजाम दिया था। डोंगरगांव थाना क्षेत्र का मामला है। 

महिला बताई की सहकर्मी ने गौठान व राज0 के लॉज मे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर घटना के संबंध मे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। इस रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव मे अप0 धारा- 376 (2) (ढ) , 506 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम गठित कर मुखबीर मामुर कर आरोपी का पता तलाश कर पकड़ा गया।

आरोपी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये घटना के संबंध मे बताया। आरोपी दिनेश कुमार यादव उम्र- 44 साल, पता- झींका, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का जुर्म अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है।