CG TI-SI ट्रांसफर BREAKING: निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले...SSP ने जारी की लिस्ट...पुलिस विभाग में सर्जरी...जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...देखें ट्रांसफर लिस्ट...
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने 8 निरीक्षक और दो उप निरीक्षकों का तबादला किया है।




Transfer of Inspectors and Sub-Inspectors
नया भारत डेस्क : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने 8 निरीक्षक और दो उप निरीक्षकों का तबादला किया है। नए आदेश के अनुसार नए थानेदार रूपक शर्मा होंगे जबकि कोतवाली टीआई राजीव श्रीवास्तव को पाली थाना का प्रभारी बनाया गया है।बांकीमोंगरा थाना प्रभारी चमनलाल सिन्हा को लाइन अटैच कर दिया गया है। अभिनव कान्त सिंह बांकीमोंगरा थाना के नए टीआई होंगे। सनतकुमार सोनवानी उरगा तो राजेश जांगड़े कुसमुंडा के नए थानेदार होंगे।