CG ब्रेकिंग: BEO, ABEO समेत 8 अधिकारियों नोटिस जारी.... एसडीएम के निरीक्षण के दौरान दफ्तर से रहे नदारद.... कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रेषित......

8 employees including BEO ABEO were found absent in BEO office Sent report for action

CG ब्रेकिंग: BEO, ABEO समेत 8 अधिकारियों नोटिस जारी.... एसडीएम के निरीक्षण के दौरान दफ्तर से रहे नदारद.... कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रेषित......

...

जांजगीर-चांपा 11 फरवरी 2022। बीईओ कार्यालय डभरा में बीईओ, एबीईओ सहित 8 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रेषित किया गया। एसडीएम डभरा ने कार्यालयों का निरीक्षण किया। एस डी एम डभरा द्वारा आज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डभरा का निरीक्षण किया किया गया। निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी और 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एस डी एम द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपना निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय जांजगीर को भेज दिया गया है।

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर दफ्तरों में  कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और और राज्य सरकार के सप्ताह में 5 दिवस कार्यप्रणाली का पालन कराने राजस्व अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में आज डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल ने बीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीईओ बी.एस. बंजारे, एबीईओ रामेन्द्र जोशी और 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। डभरा एसडीएम ने कलेक्टर को अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रेषित किया है। 

अनुपस्थित कर्मचारियों में लेखापाल सालिकराम पटेल, सहायक ग्रेड-2 अशोक कर्ष, सहायक ग्रेड 3 अतुल पटेल, भृत्य रामकुमार उइके, हेमलाल साहू और तुलेश्वर चंद्रा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ शासन के समान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में 2 फरवरी को अधिसूचना भी जारी की गई है। यह अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रभावशील हो गयी है। अधिसूचना के अनुसार समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10 बजे से सायं 5.30 तक निर्धारित है।