First Monday Of Shravan Month : मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़, शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, सीएम बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं....
रायपुर के हटकेश्वर महादेव, बूढ़ेश्वर महादेव सहित अन्य भी शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ चुकी है। बड़ी संख्या में भक्त मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं।




रायपुर। आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। रायपुर के हटकेश्वर महादेव, बूढ़ेश्वर महादेव सहित अन्य भी शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ चुकी है। बड़ी संख्या में भक्त मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से मशहूर भोमरदेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांत लगा है. सुबह 5 बजे भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की गई. आज से भोरमदेव पदयात्रा की भी शुरुआत हो गई है. शहर के पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव तक पद यात्रा निकलेगी, जहां भोरमदेव मंदिर पहुंचकर भक्त जलाभिषेक करेंगे. पदयात्रा में जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और जिला प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, इसे लेकर जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है.
CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
CM भूपेश बघेल ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – बोलो! हर-हर महादेव, पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। भगवान शिव की कृपा हम सभी पर बनी रहे। सबके जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली का संचार हो।
इस साल आठ सोमवार
हटकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पं. सुरेश गोस्वामी के अनुसार 19 साल बाद श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास का संयोग बनने से इस साल श्रावण महीना 59 दिनों तक रहेगा। दो महीने का श्रावण होने से आठ सोमवार का संयोग बन रहा है। आठों सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।