CG- शराबी एंबुलेंस ड्राइवर का कारनामा: नशे में धुत एंबुलेंस का ड्राइवर... बाइक सवार बाप-बेटे को मारी ठोकर... फिर तेज रफ्तार से युवक और बच्ची को ठोका.... और फिर हुआ ये.....
Drunken Ambulance Driver Arrested, hit the bike rider father and son, then hit young man and girl at high speed, Chhattisgarh Crime जांजगीर-चांपा।️ नशे में धुत एंबुलेंस के ड्रायवर द्वारा जानबूझकर मोटर सायकल सवार को ठोकर मारकर चोंट पहुंचाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। थाना चांपा का मामला है।️ आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।️ आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 274/22 धारा 308 भादवि पंजीबद्ध किया गया। अनिल पटेल मंझली तालाब सोयायटी से अपने पिताजी अशोक पटेल के साथ खाद लेकर वापस मोटर सायकल में घर जा रहे थे।




Drunken Ambulance Driver Arrested, hit the bike rider father and son, then hit young man and girl at high speed, Chhattisgarh Crime
जांजगीर-चांपा।️ नशे में धुत एंबुलेंस के ड्रायवर द्वारा जानबूझकर मोटर सायकल सवार को ठोकर मारकर चोंट पहुंचाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। थाना चांपा का मामला है।️ आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।️ आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 274/22 धारा 308 भादवि पंजीबद्ध किया गया। अनिल पटेल मंझली तालाब सोयायटी से अपने पिताजी अशोक पटेल के साथ खाद लेकर वापस मोटर सायकल में घर जा रहे थे।
उसी दौरान घटोली चौक तरफ से आ रहे एंबुलेस के चालक राजेन्द्र रात्रे द्वारा जानबूझकर तेज रफ्तार एवं गलत साइड से वाहन चलाते हुए मोटर सायकल सवार अशोक पटेल को ठोकर मार दिया। जिससे आहत के पेट में व पैर में गंभीर चोंट आने से एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त ड्रायवर द्वारा शराब पीकर तेजी एवं जानबूझकर वाहन चलाते हुए त्रिमूर्ति टाकीज के पास दिनेश कुमार सागर निवासी बम्हनीडीह को एवं लायंस चौक के पास एक बच्ची को भी ठोकर मारकर आहत कर दिया।
️ प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 274/22 धारा 308 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान एंबुलेंस को जप्त किया गया।️ आरोपी घटना दिनांक से फरार था। जिसे उसके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना चांपा द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी राजेन्द्र रात्रे उम्र 22 वर्ष निवासी भोजपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।